नई दिल्ली: दशकों से लोग उम्मीद कर रहे हैं कि भारत में भी दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट ओलंपिक का आयोजन हो. किसी न किसी समस्या की वजह से भारत को मेजबानी नहीं मिल पाती.
गुजरात सरकार ने खोज निकाले 22 स्थल
गुजरात सरकार द्वारा नियुक्त सलाहकार एजेंसी ने अहमदाबाद और गांधीनगर के शहरों में 22 ऐसे स्थलों की पहचान की है, जो ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए उचित हैं और राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से जल्द संपर्क कर उसे 2036 में इन खेलों की मेजबानी की अपनी इच्छा से अवगत कराएगी.
2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी मांग सकता है भारत
यदि भारत ने दावेदारी की तो उसे 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिल सकती है. अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) ने शहर के मौजूदा बुनियादी ढांचे का आकलन करने और यह पता लगाने के मकसद से विश्लेषण कराने के लिए सलाहकारों से प्रस्ताव मांगे थे कि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन के योग्य बनने के लिए क्या कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.
इस काम के लिए एयूडीए ने सलाहकार एजेंसी ‘प्राइसवाटरहाउसकूपर्स’ प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एजेंसी ने मौजूदा बुनियादी ढांचे और आवश्यक ढांचे के बीच अंतर संबंधी आकलन, अवधारणा योजना और 2036 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी के खाके पर बृहस्पतिवार को गुजरात के मुख्य सचिव पंकज कुमार के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश की.
अहमदाबाद और गांधीनगर में हो सकता है आयोजन
मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मोटेरा में बनने वाले सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव की योजना और अहमदाबाद एवं गांधीनगर में 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बुनियादी ढांचे की व्यवहार्यता के प्रारंभिक अध्ययन की समीक्षा की.
बयान में कहा गया कि यह पाया गया कि अहमदाबाद और गांधीनगर के 22 स्थानों पर भविष्य में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की जा सकती है. यह भी पाया गया कि इन 22 संभावित परिसरों में से छह स्थल ऐसे हैं, जहां ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए मामूली बदलाव करने की आवश्यकता है.
भारत सरकार ने शुरू की IOC से बातचीत
इसमें बताया गया कि राज्य सरकार जल्द ही आईओसी से संपर्क करेगी, ताकि वह उसे ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के अहमदाबाद शहर की इच्छा से अवगत करा सके. विज्ञप्ति में बताया गया कि एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि छह स्थलों पर अस्थायी सुविधाएं बनाई जा सकती हैं और शेष स्थलों को अतिरिक्त खेलों को समायोजित करने के लिए महत्वपूर्ण पुनर्विकास की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- टिम पेन के बाद कौन बनेगा कंगारू टीम का कप्तान? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की घोषणा
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने हाल में कहा था कि संगठन 2036 के ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी के लिए भारत की संभावित बोली के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से बातचीत कर रहा है और उन्होंने कहा था कि मोटेरा स्टेडियम ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.