अहमदाबाद: आईपीएल का कारवां अब अहमदाबाद पहुंच चुका है. इस सीजन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पहले मैच में कोलकाता ने अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स को किंग खान के राइडर्स ने 5 विकेट से पटखनी दी.
124 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही केकेआर ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया. कोलकाता की ओर से शुभमन गिल ने 9, नीतीश राणा ने शून्य, राहुल त्रिपाठी ने 41, कप्तान मॉर्गन ने नाबाद 47 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 12 रन बनाए.
पंजाब की ओर से शमी, अर्शदीप, हेनरिक्स और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया.
कोलकाता के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों पर पूरी पारी के दौरान शिकंजा बनाये रखा. इससे पहले कोलकाता के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर प्रीति जिंटा की टीम को झटके दिए. पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 123 रन ही बना सकी और कोलकाता को 124 रन का लक्ष्य मिला.
पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 20 गेंद पर 19 और मयंक अग्रवाल ने 34 गेंद में 31 रन बनाए. पंजाब की शुरुआत भी बेहद खराब रही और 12वें ओवर तक केवल 60 रन पर 4 महत्वपूर्ण विकेट आउट हो गए.
Innings Break: @CJordan 30 (18) provides the much-needed push as #PBKS score 123-9 in 20 overs.
It has been a disciplined bowling performance from #KK@prasidh43 takes 3/30
https://t.co/sBoaBIpF2J #PBKSvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/PihUxGbuDJ— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2021
पंजाब की ओर से गेल ने शून्य, दीपक हुड्डा ने 1, निकोलस पूरन ने 19, हेनरिक्स ने 2, शाहरुख खान ने 13, क्रिस जॉर्डन ने 30, रवि बिश्नोई ने केवल रन बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, सुनील नारायण ने 2, पैट कमिंस ने 2, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट झटका.
कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.
Toss Update: @KKRiders captain @Eoin16 wins the toss and opts to field first against @klrahul11's @PunjabKingsIPL. https://t.co/sBoaBIpF2J #PBKSvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/8ROKp824yI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.