IND vs SA : भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया, विराट के बाद चमके रवींद्र जडेजा

IND vs SA Live Score Updates: भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया है. विराट के शतक के बाद जडेजा ने 5 तो कुलदीप और शमी ने दो विकेट झटके. ये भारत की लगातार सातवीं जीत है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 5, 2023, 09:22 PM IST
  • विराट कोहली ने जड़ा 49वां शतक
  • जडेजा ने लिया 5 विकेट
IND vs SA : भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया, विराट के बाद चमके रवींद्र जडेजा
Live Blog

IND vs SA Live Score, World Cup 2023: अपने जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी करने वाले विराट कोहली, पांच विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा और बाकी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने ‘फाइनल की ड्रेस रिहर्सल’ माने जा रहे मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की . 

शीर्ष दो टीमों के मुकाबले में कोहली (नाबाद 101) और श्रेयस अय्यर (77) के बीच 134 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन बनाये . श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 302 रन से मिली जीत में शतक से 12 रन से चूके कोहली ने आखिरकार यहां अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया .

ईडन गार्डन पर जमा करीब 65000 दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए कोहली ने यह यादगार पारी खेली . जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई. इस जीत के बाद भारत आठ मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है और उसे आखिरी लीग मैच बेंगलुरू में 12 नवंबर को नीदरलैंड से खेलना है. 

5 November, 2023

  • 20:08 PM

    भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया

    ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन के अंतर से मात दी. 327 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 83 रन पर ऑलआउट हो गई.

  • 19:57 PM

    IND vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा 7वां झटका

    साउथ अफ्रीका को 7वां झटका पारी के 19वें ओवर में लगा. केशव महाराज (7) को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया. महाराज ने 11 गेंदों पर 1 चौका जड़ा. जडेजा का ये मैच में चौथा विकेट है.

  • 19:52 PM

    59 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को छठां झटका लगा है. जडेजा को तीसरी सफलता मिली है. कमाल की गेंदबाजी.

  • 19:29 PM

    40 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा है. क्लासेन को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा है. कमाल की गेंदबाजी भारत की ओर से.

  • 19:08 PM

    9वें ओवर में साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है. जडेजा ने बवूमा को बोल्ड किया है और भारत को दूसरी सफलता मिली है. 

  • 18:42 PM

    327 के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पहला झटका लगा है. 3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 327-1 है.

  • 17:48 PM

    टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में विराट कोहली के शतक की बदौलत अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य दिया है. 

  • 16:44 PM

    37 ओवर के बाद भारत का स्कोर अब 227 पर पहुंच गया है, लेकिन भारत को तीसरा झटका लगा है. अय्यर 77 रन बनाकर रबाडा के शिकार हो गए हैं. 

  • 16:33 PM

    35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 220 पर पहुंच गया है. कोहली और अय्यर दोनों शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

  • 16:12 PM

    31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 193 रन पर पहुंच गया है. कोहली और अय्यर दोनों अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं.

  • 15:54 PM

    26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 152 पर पहुंच गया है. विराट कोहली अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.

  • 15:22 PM

    18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अभी 118-2 है. रोहित और गिल आउट हो चुके हैं जबकि अय्यर और विराट कोहली इस वक्त मैदान में मौजूद हैं. 

  • 14:54 PM

    10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 93-2 है. रोहित के बाद गिल भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. 

  • 14:31 PM

    6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 62-1 है. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी खेलकर विकेट गंवाया. रबाडा ने उनका विकेट लिया.

  • 14:14 PM

    IND vs SA Live Score Updates: रोहित-गिल ने भारत को दिलाई मजबूत शुरुआत, तीन ओवर के बाद स्कोर 35 रन

  • 13:37 PM

    IND vs SA Live Score Updates: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

    तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

  • 13:36 PM

    IND vs SA Live Score Updates: भारत की प्लेइंग 11

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.

  • 13:33 PM

    IND vs SA Live Score Updates: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

  • 13:25 PM

    IND vs SA Live Score Updates: ईडन गार्डंस की पिच रिपोर्टः स्पिनरों को मदद मिल सकती है. पिच पर उछाल कम हो सकता है.

  • 12:29 PM

    IND vs SA Live Score Updates: दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
    तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएट्जी.

  • 12:28 PM

    IND vs SA Live Score Updates: भारत की संभावित प्लेइंग 11
    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.

  • 11:59 AM

    IND vs SA Live Score Updates: ईडन गार्डंस की पिच पारपंरिक तौर पर बल्लेबाजों की मददगार रही है लेकिन बाद में स्पिनरों को भी टर्न मिलता है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कई इतिहास रचे हैं और इस विश्व कप में यहां एकमात्र मुकाबले में वह अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी.

     

  • 11:35 AM

    IND vs SA Live Score Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे विश्व कप में अब तक खेले गए पांच मैचों में से दक्षिण अफ्रीका ने तीन और भारत ने दो जीते हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 90 मैचों में से भारत ने 37 और दक्षिण अफ्रीका ने 50 जीते हैं जबकि तीन बेनतीजा रहे हैं.

  • 11:26 AM

    IND vs SA Live Score Updates: दक्षिण अफ्रीका ने पुणे में पिछले मैच में न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया था. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे क्विंटन डिकॉक (545 रन) जबरदस्त फॉर्म में हैं. दक्षिण अफ्रीका टीम पांच बार 300 से ऊपर का स्कोर बना चुकी है जिसमें एडन मार्करम (सात पारियों में 362 रन), रासी वान डेर डुसेन (सात पारियों में 353 रन) और हेनरिक क्लासेन (315 रन) का भी अहम योगदान रहा है.

  • 11:21 AM

    IND vs SA Live Score Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन दोनों ही टेबल टॉपर्स सेमीफाइनल से पहले अपनी क्षमताओं का टेस्ट करना चाहेंगी.

  • 11:19 AM

    IND vs SA Live Score Updates: भारत ने अभी तक एक चैंपियन की तरह खेल दिखाया है और सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद अंतिम दोनों लीग मैच में बड़ी जीत दर्ज करके उसके इरादे नंबर एक पर बने रहने के होंगे. बल्लेबाजी में मेजबान के लिए सर्वाधिक 442 रन बना चुके कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की कोशिश में होंगे. मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ 302 रन से मिली जीत में वह 12 रन से चूक गए थे.

  • 11:14 AM

    IND vs SA Live Score Updates: लगातार सात जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम को इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के रूप में पहली कठिन चुनौती मिलने जा रही है और शीर्ष दो टीमों के बीच रविवार को ‘फाइनल से पहले फाइनल ’ माने जा रहे इस मुकाबले में ‘बर्थडे ब्वॉय’ विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़