IND vs SA, 3rd T20I Highlights: तीसरे T20 में शर्मनाक हार के बाद सीरीज भारत के नाम, जानें कैेसे ढेर हुई रोहित सेना

IND vs SA 3rd T20 2022 Match Highlights: राइली रूसो के करियर के पहले शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 49 रन से हरा दिया लेकिन श्रृंखला 1-2 से गंवा दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 5, 2022, 10:11 AM IST
  • ऑल आउट हुई भारतीय टीम
  • प्रीटोरियस ने झटके 3 विकेट
IND vs SA, 3rd T20I Highlights: तीसरे T20 में शर्मनाक हार के बाद सीरीज भारत के नाम, जानें कैेसे ढेर हुई रोहित सेना
Live Blog

IND vs SA 3rd T20 2022 Match Highlights: राइली रूसो के करियर के पहले शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 49 रन से हरा दिया लेकिन श्रृंखला 1-2 से गंवा दी. रूसो ने 48 गेंद में आठ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा डिकॉक (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. डेविड मिलर ने अंत में सिर्फ पांच गेंद में नाबाद 19 रन बनाए. 

भारतीय टीम ने इसके जवाब में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और आखिरकार 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. उनके अलावा दीपक चाहर (31), ऋषभ पंत (27) और उमेश यादव (नाबाद 20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए. केशव महाराज (34 रन पर दो विकेट), वेन पार्नेल (41 रन पर दो विकेट) और लुंगी एनगिडी (51 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए.
  

5 October, 2022

  • 23:11 PM

    इंदौर: रिली रोसो के करियर के पहले शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 49 रन से हरा दिया लेकिन श्रृंखला 1-2 से गंवा दी. रोसो ने 48 गेंद में आठ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा डिकॉक (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 

    डेविड मिलर ने अंत में सिर्फ पांच गेंद में नाबाद 19 रन बनाए. भारतीय टीम ने इसके जवाब में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और अंतत: 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. उनके अलावा दीपक चाहर (31), ऋषभ पंत (27) और उमेश यादव (नाबाद 20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए. 

    केशव महाराज (34 रन पर दो विकेट), वेन पार्नेल (41 रन पर दो विकेट) और लुंगी एनगिडी (51 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए. फॉर्म में चल रहे उप कप्तान लोकेश राहुल और विराट कोहली के बिना खेल रहे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में ही टीम का स्कोर दो विकेट पर चार रन हो गया. कप्तान रोहित शर्मा (00) कागिसो रबादा (24 रन पर एक विकेट) की पारी की दूसरी ही गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि अगले ओवर में पार्नेल ने श्रेयस अय्यर (01) को पगबाधा किया. कार्तिक ने पार्नेल पर चौके के साथ खाता खोला जबकि सलामी बल्लेबाज पंत ने भी रबादा पर चौका मारा. 

    पंत ने लुंगी एनगिडी का स्वागत दो छक्कों और इतने ही चौकों के साथ किया लेकिन अंतिम गेंद पर कवर में स्टब्स को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 14 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके मारे. कार्तिक ने पार्नेल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा. भारत ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 64 रन बनाए. कार्तिक ने महाराज पर भी लगातार दो छक्के जड़े लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर के ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और इतने ही चौके मारे. सूर्यकुमार यादव भी आठ रन बनाने के बाद ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर स्टब्स को कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 86 रन हो गया. 

    भारत ने रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ. हर्षल पटेल (17) ने एनगिडी की गेंद पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन फिर मिलर को कैच दे बैठे. पार्नेल ने अक्षर पटेल (09) को विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराके भारत को सातवां झटका दिया. रविचंद्रन अश्विन (02) ने महाराज की गेंद पर रबादा को कैच थमाया. चाहर ने महाराज की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. भारत को अंतिम पांच ओवर में 86 रन की जरूरत थी. चाहर ने एनगिडी और प्रिटोरियस पर छक्के मारे लेकिन फिर मिलर को कैच दे बैठे जिससे भारत की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई. प्रिटोरियस ने मोहम्मद सिराज (05) को मिलर के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अंतिम आठ ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 108 रन जोड़े. 

    भारत के चारों तेज गेंदबाज दीपक चाहर (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट), मोहम्मद सिराज (चार ओवर में बिना विकेट के 44 रन), हर्षल पटेल (चार ओवर में बिना विकेट के 49 रन) और उमेश यादव (तीन ओवर में 34 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए. रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. डिकॉक शुरुआत से ही लय में दिखे. उन्होंने सिराज और चाहर पर छक्के जड़े. बावुमा ने सिराज की गेंद पर एक रन के साथ श्रृंखला में तीसरी पारी में पहला रन बनाया. उनका संघर्ष हालांकि जारी रहा और वह तीन रन बनाने के बाद उमेश की पहली ही गेंद पर रोहित को कैच दे बैठे. 

     

     

  • 22:45 PM

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20  में भारतीय टीम को 49 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत ने 2-1 से यह सीरीज जीत ली है. वर्ल्ड कप से पहले ये भारत के लिए अच्छे संकेत हैं, क्योंकि उसे ग्रुप स्टेज में भी साउथ अफ्रीका का सामना करना है. 
      

  • 22:39 PM

    18.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  178/10

    पहली गेंद- 3 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- सिराज 5 रन बनाकर आउट

    बल्लेबाज
    उमेश यादव - 20 रन

    गेंदबाज
    प्रीटोरियस- 3.3 ओवर, 26- रन, 3 विकेट

  • 22:35 PM

    18 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  175/9

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  4 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    उमेश यादव - 19 रन
    मोहम्मद सिराज- 5 रन

    गेंदबाज
    कसिगो रबाडा- 4 ओवर, 24- रन, 1 विकेट

  • 22:33 PM

    17 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  170/9

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद-  6 रन 
    तीसरी गेंद- दीपक चाहर आउट 
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    उमेश यादव - 18 रन
    मोहम्मद सिराज- 1

    गेंदबाज
    प्रीटोरियस -  3 ओवर, 23- रन, 2 विकेट

  • 22:11 PM

    16 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  159/8

    पहली गेंद- 7 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  4 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    उमेश यादव - 16 रन
    दीपक चाहर- 25 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 3 ओवर, 51- रन, 1 विकेट

  • 22:10 PM

    13 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  123/8

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- विकेट (अश्विन 2 रन बनाकर आउट)
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    उमेश यादव - 2 रन
    दीपक चाहर- 7 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज-  3 ओवर, 23- रन, 2 विकेट

  • 21:59 PM

    12 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  119/7

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन 
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद-  विकेट (अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट)
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    आर अश्विन- 2 रन
    दीपक चाहर- 4 रन

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 4 ओवर, 41- रन, 2 विकेट

  • 21:52 PM

    11 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  109/6

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन 
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  6 रन
    पांचवीं गेंद- विकेट( हर्षल पटेल 17 रन बनाकर आउट)
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    अक्षर पटेल- 5 रन
    आर अश्विन- 1 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 2 ओवर, 34- रन, 2 विकेट

  • 21:50 PM

    10 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  95/5

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन 
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    अक्षर पटेल- 4 रन
    हर्षल पटेल- 6 रन

    गेंदबाज
    प्रीटोरियस- 2 ओवर, 12- रन, 1 विकेट

  • 21:44 PM

    9 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  91/5

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन 
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  0 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    अक्षर पटेल- 2 रन
    हर्षल पटेल- 4 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज-  2 ओवर, 19- रन, 1 विकेट

  • 21:35 PM

    8 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  86/5

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन 
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  6 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद-  विकेट( सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट)

    बल्लेबाज
    अक्षर पटेल- 1 रन

    गेंदबाज
    प्रीटोरियस- 1 ओवर, 8- रन, 1 विकेट

  • 21:30 PM

    7 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  78/4

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन 
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद-  6 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद-  विकेट (दिनेश कार्तिक 46 रन बनाकर आउट)

    बल्लेबाज
    दिनेश कार्तिक- 46 रन (आउट)
    सूर्यकुमार यादव- 1 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज-  1 ओवर, 14- रन, 1 विकेट

  • 21:25 PM

    6 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  64/3

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन 
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद-  6 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद-  1 रन 

    बल्लेबाज
    दिनेश कार्तिक- 33 रन 
    सूर्यकुमार यादव- 0 रन

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 3 ओवर, 31- रन, 1 विकेट

  • 21:21 PM

    5 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  45/3

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन 
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद-  4 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- विकेट (पंत 27 रन बनाकर आउट)

    बल्लेबाज
    दिनेश कार्तिक- 14  रन 

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 1 ओवर, 20- रन, 1 विकेट

  • 21:20 PM

    4 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  25/2

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन 
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    (वाइड बॉल)
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    ऋषभ पंत- 7 रन 
    दिनेश कार्तिक- 14  रन 

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 2 ओवर, 12- रन, 1 विकेट

  • 21:16 PM

    3 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  18/2

    पहली गेंद- 0 रन

    दूसरी गेंद- 1 रन 

    तीसरी गेंद- 4 रन

    चौथी गेंद-  1 रन

    पांचवीं गेंद- 0 रन

    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज

    ऋषभ पंत- 7 रन 

    दिनेश कार्तिक- 9  रन 

    गेंदबाज

    कसिगो रबाडा- 2 ओवर, 12- रन, 1 विकेट

  • 21:04 PM

    2 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  8/2

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन 
    (वाइड बॉल)
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  विकेट (श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकरआउट)
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    ऋषभ पंत- 2 रन 
    दिनेश कार्तिक- 4  रन 

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 1 ओवर, 1- रन, 1 विकेट

  • 21:04 PM

    1 ओवर के बाद भारत का स्कोर-  2/1

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- विकेट (रोहित शर्मा 0 पर आउट)
    तीसरी गेंद- 1 रन 
    चौथी गेंद-  0 रन 
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    ऋषभ पंत- 1 रन 
    श्रेयस अय्यर-1  रन 

    गेंदबाज
    कसिगो रबाडा- 1 ओवर, 1- रन, 1 विकेट

  • 20:53 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    रोहित शर्मा और रिषभ पंत क्रीज पर उतरे..

  • 20:47 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    भारतीय गेंदबाज एक बार फिर महंगे साबित हुए और रिली रोसो ने शतक ठोका. आखिरी ओवर में 24 रन बने. 3 छक्के भी लगे. रुसो 100 और डेविड मिलर 19 रन बनाकर नाबाद रहे. 

  • 20:46 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    भारत को मिला 228 रन का लक्ष्य

  • 20:42 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर-  227/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन (स्टब्स 23 रन बनाकर आउट)
    तीसरी गेंद- 6 रन 
    नो बॉल
    चौथी गेंद-  6 रन 
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रिली रोसो- 100 रन 
    डेविड मिलर- 19 रन 

    गेंदबाज
    दीपक चाहर- 4 ओवर- 48 रन, 1 विकेट

     

     

     

     

  • 20:41 PM

    स्टब्स 23 रन बनाकर आउट

  • 20:39 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    रिली रोसो ने 48 गेंदों पर जड़ा करियर का पहला शतक, 20वें ओवर की पहली गेंद पर बनाया कीर्तिमान

  • 20:34 PM

    19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 203/2

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन 
    चौथी गेंद-  4 रन 
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रिली रोसो- 99 रन 
    ट्रिस्टन स्टब्स- 23 रन 

    गेंदबाज
    मोहम्मद सिराज- 4 ओवर- 44 रन, 0 विकेट

     

     

     

  • 20:32 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    18 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 192/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन 
    चौथी गेंद-  6 रन 
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रिली रोसो- 93 रन 
    ट्रिस्टन स्टब्स- 18 रन 

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 4 ओवर- 49 रन, 0 विकेट

     

     

     

  • 20:28 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    17वां ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. ओवर में 8 रन बने. 

  • 20:25 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 177/2

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन 
    चौथी गेंद-  1 रन 
    वाइड, नो बॉल
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रिली रोसो- 79 रन 
    ट्रिस्टन स्टब्स- 17 रन 

    गेंदबाज
    मोहम्मद सिराज- 3 ओवर- 33 रन, 0 विकेट

     

    Image

  • 20:23 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

     

    रासो और स्टब्स की आक्रामक पारी, स्कोर 200 रन के करीब

  • 20:22 PM

    बल्लेबाज
    रिली रोसो- 76 रन 
    ट्रिस्टन स्टब्स- 16 रन 

  • 20:21 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 169/2

    बल्लेबाज
    रिली रोसो- 93 रन 
    ट्रिस्टन स्टब्स- 62 रन 

  • 20:16 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 

    16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 169/2

  • 20:13 PM

    भारतीय गेंदबाज दबाव में हैं और रिली रोसो ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं. 

    SA का स्कोर- 154 रन, 2 विकेट, 15 ओवर समाप्त

  • 20:07 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 14वें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आये लेकिन रूसो ने उनकी बखिया उधेड़ दी है. रूसो ने अक्षर की गेंद पर छक्का जड़कर अपना चौथा टी20 अर्धशतक पूरा कर लिया जिसे उन्होंने महज 27 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों के दम पर पूरा किया. 14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 145/2 हो गया है.

  • 20:02 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 13वें ओवर में उमेश यादव की वापसी हुई है और पहली ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक (68) रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गये. श्रेयस अय्यर और पंत की जोड़ी ने यहां पर डिकॉक का शिकार कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. दूसरी गेंद पर एक और सफलता मिल सकती थी लेकिन कार्तिक ने कैच छोड़कर स्टब्स को जीवनदान दिया और यह काफी भारी पड़ा. रूसो ने एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर से 13 रन (W1 1 4 0 1 6) बटोरे.

  • 19:55 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: लगातार तीसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन बिना विकेट हासिल किये लौटे हैं. 12वें ओवर में 5 रन (1 1 1 L1 1 0) के साथ अश्विन ने अपना स्पेल खत्म किया. साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 119-1 है.

  • 19:50 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 11वें ओवर के लिये हर्षल पटेल गेंदबाजी के लिये लेकिन डिकॉक ने लगातार दो गेंदों पर चौके लगाकर उनकी लय बिगाड़ दी तो वहीं पर छक्के के साथ ओवर की समाप्ति की. इसके चलते ओवर से 18 रन (4 4 1 Wd 1 1 6) आये. 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 114/1  हो गया है.

  • 19:43 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 10वें ओवर में उमेश यादव फिर से महंगे साबित हुए और साउथ अफ्रीकी बैटर्स ने 13 रन (1 1 6 0 1 4) बटोरे. डिकॉक ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर लगातार दूसरे मैच में भी अर्धशतक पूरा किया तो वहीं पर रूसो ने चौका जड़कर सिर्फ 17 गेंदों में 35 रन बना लिये हैं. दोनों के बीच 35 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी हो गई है.

  • 19:38 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 9वें ओवर के लिये रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है, लेकिन वो एक बार फिर से विकेट लेने में नाकाम होते नजर आ रहे हैं. अश्विन की गेंद पर पहले डिकॉक ने और फिर रूसो ने छक्का लगाया और ओवर से 15 रन (0 1 1 6 1 6) बटोरे. इसके चलते 9 ओवर के बाद स्कोर 83/1 पहुंच गया है.

  • 19:34 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: 8वें ओवर के लिये हर्षल पटेल को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है, जिनपर डिकॉक ने एक बार फिर से लय को बरकरार रखते हुए चौका लगाया. हर्षल पटेल ने इस ओवर में चौका खाने का बावजूद 7 रन (1 Wd 4 0 0 0 1) दिये और साउथ अफ्रीका का स्कोर 68/1 हो गया है.

  • 19:31 PM

    LIVE Score IND vs SA: मोहम्मद सिराज के लिये अब तक दिन अच्छा नहीं गुजरा है और 7वें ओवर में एक बार फिर से महंगे साबित हुए. पहले रुसो ने छक्का लगाया तो वहीं डिकॉक ने चौका जड़कर ओवर से 13 रन (0 6 1 0 2 4) बटोरे. 7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 61/1 हो गया है.

  • 19:26 PM

    LIVE Score IND vs SA: रविचंद्रन अश्विन छठे ओवर की गेंदबाजी लेकर आये लेकिन डिकॉक ने जबरदस्त छक्का जड़कर इकॉनमी खराब की, जिसके चलते इस ओवर से (1 0 1 1 6 L1) 10 रन आये. पावरप्ले के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 48/1 हो गया है.

  • 19:23 PM

    LIVE Score IND vs SA: उमेश यादव ने पहली गेंद पर सफलता जरूर हासिल की लेकिन डिकॉक ने आखिरी दो गेंद पर चौके लगाकर टीम के स्कोर को 5 ओवर के बाद 38/1 पर कर दिया है.

  • 19:20 PM

    LIVE Score IND vs SA: उमेश यादव को पांचवे ओवर की जिम्मेदारी दी गई है और उन्होंने पहली ही गेंद पर टेंबा बावुमा को रोहित के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई. बावुमा 8 गेंदों में 3 रन बनाकर वापस लौटे.

     

  • 19:16 PM

    LIVE Score IND vs SA: चौथे ओवर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी लेकर आये हैं और इस सीरीज में अपने पहले विकेट की तलाश में आये हैं. हालांकि डिकॉक ने उन पर भी चौका लगाकर स्वागत किया और ओवर से 7 (1,0,0,4 ,1) रन दिये.

     

  • 19:11 PM

    LIVE Score IND vs SA: तीसरे ओवर में दीपक चाहर फिर से रनों पर लगाम लेने के लिये उतरे, लेकिन डिकॉक ने दूसरी ही गेंद पर स्क्वॉयर लेग साइड की दिशा में छक्का लगा दिया. चाहर ने इस ओवर में 9 रन (0, 6, 0, Wd, 1, 0, L1) दिये जिसके चलते 3 ओवर के बाद स्कोर 23/0 हो गया है.

  • 19:07 PM

    IND vs SA Live: दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है लेकिन उनका रन लुटाने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. सिराज ने दूसरी ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक के हाथों छक्का खाया. वहीं पांचवी गेंद पर फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया. सिराज ने अपने इस ओवर में (0, 6, 1, 1, 4,1) 13 रन दिये और 2 ओवर के बाद स्कोर बिना कोई विकेट खोये 14 रन हो गया है.

  • 19:04 PM

    IND vs SA Live: दीपक चाहर ने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ एक रन ही दिया है. दीपक चाहर के स्पेल में (0, 0, 0, 1, 0, 0) 5 गेंद डॉट रही.

  • 18:50 PM

    India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: दीपक चाहर गेंदबाजी के लिये आये हैं तो वहीं पर टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज करने आये हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़