PAK vs SL 2nd Test: मैथ्यूज का रिकॉर्ड और चांदीमल का करिश्मा, जानिए किसके नाम रहा पहला दिन

Pakistan vs Srilanka test: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (40) और फर्नांडो (50) ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 24, 2022, 08:19 PM IST
  • 100 टेस्ट खेलने छठे लंकाई क्रिकेटर बने मैथ्यूज
  • चांदीमल ने फिर खेली शानदार पारी
PAK vs SL 2nd Test: मैथ्यूज का रिकॉर्ड और चांदीमल का करिश्मा, जानिए किसके नाम रहा पहला दिन

गॉल: दिनेश चांदीमल और ओशादा फर्नांडो के अर्धशतक से श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन रविवार को यहां पहली पारी में छह विकेट पर 315 रन बनाए. 

श्रीलंका को मिली ठोस शुरूआत

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (40) और फर्नांडो (50) ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. फर्नांडो ने स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छी तरह इस्तेमाल किया और तीन सीधे छक्के जड़े. तीसरे छक्के से उन्होंने 70 गेंद में सातवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया लेकिन मोहम्मद नवाज की अगली गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी के चार चौके और तीन छक्के मारे. 

पाकिस्तान ने लंच से पहले की अंतिम गेंद पर कुसाल मेंडिस (03) को भी रन आउट किया. करूणारत्ने लंच के बाद यासिर शाह की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में नसीम शाह को कैच दे बैठे. पूर्व कप्तानों चांदीमल (80) और एंजेलो मैथ्यूज (42) ने चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया. 

100 टेस्ट खेलने छठे लंकाई क्रिकेटर बने मैथ्यूज

चांदीमल ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया और अपनी पारी में दो छक्के और नौ चौके मारे. मैथ्यूज श्रीलंका की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले छठे क्रिकेटर बने. उन्हें 36 रन के स्कोर पर नोमान अली की गेंद पर बाबर आजम ने जीवनदान दिया. वह हालांकि इसका अधिक फायदा नहीं उठा पाए और नोमान की ही गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच दे बैठे. चांदीमल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन नवाज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फवद आलम को कैच दे बैठे. 

चांदीमल इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और नौ पारियों में 116 के औसत से 698 रन बना चुके हैं जिसमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक भी शामिल है. नसीम शाह ने दूसरी नई गेंद से धनंजय डिसिल्वा (33) को बोल्ड किया. दो गेंद बाद बाबर ने स्लिप में निरोशन डिकवेला का कैच टपकाया. दिन का खेल खत्म होने पर डिकवेला 42 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दुनिथ वेलालागे छह रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे.

ये भी पढ़ें- Struggle Story: 25 हजार में शुरू किया मांस का बिजनेस, दो साल में बना दी 10 करोड़ की कंपनी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़