IPL 2021: मुंबई के खिलाफ 'दोहरा शतक' जड़ने के बावजूद फिसड्डी साबित हुए चहल

RCB के स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल के 100 मैच पूरे कर लिये. कुल मिलाकर यजुवेंद्र चहल ने टी-20 क्रिकेट में 200 मैच भी पूरे कर लिये. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Apr 9, 2021, 11:14 PM IST
  • यजुवेंद्र चहल ने पूरे किये 100 IPL मैच
  • 2013 में किया था डेब्यू
IPL 2021: मुंबई के खिलाफ 'दोहरा शतक' जड़ने के बावजूद फिसड्डी साबित हुए चहल

चेन्नई: आईपीएल का रंगारंग आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच हुआ. इस मैच में RCB के स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल के 100 मैच पूरे कर लिये. कुल मिलाकर यजुवेंद्र चहल ने टी-20 क्रिकेट में 200 मैच भी पूरे कर लिये. 

चहल ने 48 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच, 100 आईपीएल मैच और 52 सैयद मुश्ताक अली मैच खेले हैं. कुल 200 मैच में उन्होंने 222 विकेट लिये हैं. 

यजुवेंद्र चहल ने पूरे किये 100 IPL मैच

30 वर्षीय यजुवेंद्र चहल ने मुंबई के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 100 मैच पूरे कर लिये. उन्होंने 100 मैच में 121 विकेट लिये हैं. इस मैच में चहल कुछ खास नहीं कर सके और बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर खूब रन कूटे. चहल ने 4 ओवर में 41 रन दिये और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें- कौन है मध्यप्रदेश का क्रिकेटर जिसे मिला विराट की टीम में खेलने का मौका

2013 में किया था डेब्यू 

यजुवेंद्र चहल ने 2013 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहला मैच खेला था. पहले सीजन में वे मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे और उसके बाद से वे लगातार विराट कोहली की ही टीम RCB से मैच खेल रहे हैं. 

चहल ने 100 आईपीएल मैच में 121 विकेट झटके हैं. इसके अलावा चहल भारत की ओर से 54 वनडे और 48 टी-20 खेल चुके हैं. उन्होंने 54 वनडे में 92 और 48 टी-20 में 62 विकेट हासिल किये हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़