T20 World Cup की ये 6 गेंद कभी नहीं भूलेगा नामीबिया, रो-रो कर खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल

यूएई ने तीन विकेट पर 148 रन बनाने के बाद नामीबिया की कड़ी चुनौती को आठ विकेट पर 141 रन पर थाम लिया. यूएई की तीन मैचों में यह पहली जीत रही जबकि नामीबिया को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 20, 2022, 07:51 PM IST
  • 6 गेंदों ने किया नामीबिया का सपना चकनाचूर
  • आखिरी ओवर में 14 रन नहीं बना सका नामीबिया
T20 World Cup की ये 6 गेंद कभी नहीं भूलेगा नामीबिया, रो-रो कर खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने नामीबिया को टी20 विश्व कप के क्वालिफाइंग ग्रुप ए में गुरूवार को सात रन से हरा दिया जिससे इस ग्रुप से नीदरलैंड्स ने दूसरी टीम के रूप में सुपर-12 में जगह बना ली.

6 गेंदों ने किया नामीबिया का सपना चकनाचूर

यूएई ने तीन विकेट पर 148 रन बनाने के बाद नामीबिया की कड़ी चुनौती को आठ विकेट पर 141 रन पर थाम लिया. यूएई की तीन मैचों में यह पहली जीत रही जबकि नामीबिया को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. यूएई और नामीबिया के दो-दो अंक रहे. इस ग्रुप से श्रीलंका और नीदरलैंड्स के चार-चार अंक रहे और दोनों टीमें सुपर 12 में पहुंच गयीं. आखिरी ओवर में नामीबिया को 14 रनों की दरकार थी लेकिन शानदार फिफ्टी जड़ने वाले डेविड वीस आखिरी ओवर में आउट हो गए और टीम मैच हार गई. 

फूट फूट कर रोए नामीबिया के खिलाड़ी

नीदरलैंड्स के दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नीदरलैंड्स ने उम्मीद भी नहीं की थी कि उसे दिलचस्प अंदाज में सुपर 12 में जगह मिल जाएगी. यूएई के खिलाफ मिली हार के बाद नामीबिया के खिलाड़ी फूट फूट कर रो रहे थे क्योंकि एक ऐतिहासिक मौका उनके हाथ से छूट गया था. पहले ही मैच एशिया चैंपियन को धूल चटाने के बाद नामीबिया की टीम पटरी से उतर गई और टी20 वर्ल्डकप के राउंड 1 में ही उसका सफर समाप्त हो गया. 

आखिरी ओवर में 14 रन नहीं बना सका नामीबिया

यूएई के वसीम मोहम्मद को 41 गेंदों पर 50 रन बनाने और 16 रन पर एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. यूएई के कप्तान चुनदनगपोयिल रिजवान ने 29 गेंदों पर नाबाद 43 और बासिल हमीद ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाये. हमीद ने अपनी आतिशी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए जो अंत में निर्णायक साबित हुए.

नीदरलैंड की सुपर 12 में एंट्री

नामीबिया ने खराब शुरूआत करते हुए अपने सात विकेट मात्र 69 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन डेविड वीसा ने मात्र 36 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 55 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वीसा पारी के आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर आउट हुए और उनके आउट होते ही नामीबिया की उम्मीदें टूट गयीं. स्टेडियम में नीदरलैंड्स के कुछ समर्थक मौजूद थे जो इसके बाद जश्न मनाने लगे क्योंकि उनकी टीम का सुपर 12 में प्रवेश तय हो चुका था. 

ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, कोचिंग स्टाफ में शामिल किए दो दिग्गज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़