नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने नामीबिया को टी20 विश्व कप के क्वालिफाइंग ग्रुप ए में गुरूवार को सात रन से हरा दिया जिससे इस ग्रुप से नीदरलैंड्स ने दूसरी टीम के रूप में सुपर-12 में जगह बना ली.
6 गेंदों ने किया नामीबिया का सपना चकनाचूर
यूएई ने तीन विकेट पर 148 रन बनाने के बाद नामीबिया की कड़ी चुनौती को आठ विकेट पर 141 रन पर थाम लिया. यूएई की तीन मैचों में यह पहली जीत रही जबकि नामीबिया को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. यूएई और नामीबिया के दो-दो अंक रहे. इस ग्रुप से श्रीलंका और नीदरलैंड्स के चार-चार अंक रहे और दोनों टीमें सुपर 12 में पहुंच गयीं. आखिरी ओवर में नामीबिया को 14 रनों की दरकार थी लेकिन शानदार फिफ्टी जड़ने वाले डेविड वीस आखिरी ओवर में आउट हो गए और टीम मैच हार गई.
भारत-पाकिस्तान मैच पर बनाए अपनी टीम 11 और जीतिए
मोहम्मद कैफ के ऑटोग्राफ वाली बॉल और टीम इंडिया की जर्सीVisit: https://t.co/vTTKS1IQyp#indiaVsPakistan #T20worldcup22 pic.twitter.com/DZ85ohAJ9n
— ZEE HINDUSTAN (@ZeeHindustan_) October 20, 2022
फूट फूट कर रोए नामीबिया के खिलाड़ी
नीदरलैंड्स के दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नीदरलैंड्स ने उम्मीद भी नहीं की थी कि उसे दिलचस्प अंदाज में सुपर 12 में जगह मिल जाएगी. यूएई के खिलाफ मिली हार के बाद नामीबिया के खिलाड़ी फूट फूट कर रो रहे थे क्योंकि एक ऐतिहासिक मौका उनके हाथ से छूट गया था. पहले ही मैच एशिया चैंपियन को धूल चटाने के बाद नामीबिया की टीम पटरी से उतर गई और टी20 वर्ल्डकप के राउंड 1 में ही उसका सफर समाप्त हो गया.
नामीबिया की टीम आखिरी मैच में UAE से 7 रन से हारी..
नीदरलैंड ने की सुपर 12 में एंट्री, खुशी से झूमे खिलाड़ी और फैंस#UAEvNAM #T20worldcup22 pic.twitter.com/rdUdhV8c8w
— Adarsh Dixit (@dixitadarsh1) October 20, 2022
आखिरी ओवर में 14 रन नहीं बना सका नामीबिया
यूएई के वसीम मोहम्मद को 41 गेंदों पर 50 रन बनाने और 16 रन पर एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. यूएई के कप्तान चुनदनगपोयिल रिजवान ने 29 गेंदों पर नाबाद 43 और बासिल हमीद ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाये. हमीद ने अपनी आतिशी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए जो अंत में निर्णायक साबित हुए.
नीदरलैंड की सुपर 12 में एंट्री
नामीबिया ने खराब शुरूआत करते हुए अपने सात विकेट मात्र 69 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन डेविड वीसा ने मात्र 36 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 55 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वीसा पारी के आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर आउट हुए और उनके आउट होते ही नामीबिया की उम्मीदें टूट गयीं. स्टेडियम में नीदरलैंड्स के कुछ समर्थक मौजूद थे जो इसके बाद जश्न मनाने लगे क्योंकि उनकी टीम का सुपर 12 में प्रवेश तय हो चुका था.
ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, कोचिंग स्टाफ में शामिल किए दो दिग्गज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.