Neeraj Chopra: हमें तो सिल्वर ही गोल्ड लग रहा... नीरज चोपड़ा की जीत पर बोलीं-मां, पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को भी कहा अपना बेटा

Neeraj Chopra Wins Silver: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक भाला फेंककर पूरे देश में भारत का झंडा गाढ़ दिया है. नीरज ने जैवलिन थ्रोअर ने 89.54 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता है.      

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Aug 9, 2024, 06:47 AM IST
Neeraj Chopra: हमें तो सिल्वर ही गोल्ड लग रहा... नीरज चोपड़ा की जीत पर बोलीं-मां, पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को भी कहा अपना बेटा

नई दिल्ली, Neeraj Chopra Wins Silver: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में भारत का झंडा गाढ़ दिया है. नीरज ने भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने 89.54 मीटर के थ्रो के साथ ही सिल्वर मेडल देश को दिला दिया है. नीरज चोपड़ा की  बेहतरीन परफॉर्मेंस से पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा हो गया है. भारत की जनता ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई है. इसी के साथ नीरज चोपड़ा 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन चुके हैं. नीरज के रजत पदक (Silver Madel) जीतने पर उनके माता-पिता भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. आइए जानते हैं नीरज चोपड़ा के मां और पिता ने क्या कहा.

नीरज चोपड़ा ने भारत को पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल दिला दिया है. स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का भाला फेंका. वहीं पाकिस्तान ने अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं  ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने (88.54 मीटर) भाला फेंका, जिसके बाद उन्हें को ब्रॉन्ज मिला है. 

नीरज की माता ने जाहिर की ख़ुशी, अरशद नदीम को भी बताया अपना बेटा
नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने के बाद सिर्फ उनके घर में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में जश्न का माहौल है. सिल्वर मेडल देश के नाम करने के बाद उनकी माता माता  ने कहा कि "हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए रजत पदक भी स्वर्ण पदक जैसा है. गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को लेकर नीरज चोपड़ा की माता ने कहा कि , वो भी मेरे ही लड़का है, उसने भी मेहनत की है. नीरज जब घर आएगा तो उसकी पसंद का खाना बनाकर उसे खिलाऊंगी.

नीरज के पिता बोले 'दूसरी बाद ओलंपिक में जीते मेडल'
नीरज के पिता सतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ', "सभी का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. हम दूसरी बार ओलंपिक में जैवलिन में मेडल जीते हैं, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई.
प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए एक्स पूर्व में ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा कि ''"नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं। रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे."

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़