Neeraj Chopra Final Live Streaming: गोल्ड मेडल की दूरी नापने के लिए आज भाला फेंकेगें नीरज चोपड़ा, यहां देखें पल-पल की अपडेट

Neeraj Chopra in Action Today: पेरिस ओलंपिक में अब से बस कुछ ही देर में नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच होने जा रहा है. आज नीरज मेंस जैवलिन थ्रो में अपनी धाक जमाने के साथ-साथ गोल्ड की दूरी नापने के लिए भाला फेंकेगें. आइए जानते हैं आज कहां उनके लाइव मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Aug 8, 2024, 08:36 PM IST
Neeraj Chopra Final Live Streaming: गोल्ड मेडल की दूरी नापने के लिए आज भाला फेंकेगें नीरज चोपड़ा, यहां देखें पल-पल की अपडेट

Neeraj Chopra Match Timing: नीरज चोपड़ा बस कुछ ही देर में Gold Medal जीतने के लिए पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए भाला फेंकने जा रहे हैं. देश के हर व्यक्ति की नजर नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई है. मेंस जैवलिन का फाइनल आज यानी कि 8 अगस्त को पेरिस में होना है. भारत का हर व्यक्ति आज पेरिस में होने वाले इस दमदार और बड़े मैच को देखने के लिए उतावला हो रहा है. ऐसे में आप इस मैच को कब और कहां देख सकते हैं आइए जानते हैं....

नीरज चोपड़ा का दिलचस्प मुकाबला
पेरिस में आज ओलंपिक का अब तक का सबसे बड़ा और दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. भारत के पानीपत से निकलकर वर्ल्ड में अपनी धाक जमाने के साथ-साथ टोक्यो का गोल्डन बॉय यानी कि नीरज चोपड़ा देश को भाला फेंककर चौंकाने के लिए  तैयार बैठे हैं. भारत में अभी तक पेरिस ओलंपिक न तो गोल्ड अपने नाम  किया है और न ही सिल्वर, ऐसे में देश के हर व्यक्ति की नजर नीरज चोपड़ा पर है और गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप आज नीरज चपड़ा को अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए कहां, कब और कैसे देख सकते हैं. आइए जानते हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

पूरी दुनिया ने देखा भारत का दबदबा...
क्वालिफिकेशन राउंड में भाला फेंककर उन्होंने भारत का दबदबा पूरे देश को दिखा दिया. इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक के फाइनल में अपनी धाक जमाने और भाला फेंककर गोल्ड मेडल की दूरी नापने के लिए नीरज का जुनून देश को उत्साहित कर रहा है. बता दें कि मेंस जैवलिन में नीरज चोपड़ा की अब तक से सबसे दमदार परफॉर्मेन्स रही है. 

यहां देखें नीरज चोपड़ा का लाइव मैच 
नीरज चोपड़ा आज एथलेटिक्स के मेंस जैवलिन के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे.  पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच आज यानी कि 8 अगस्त 2024 को खेला जाना है. नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल की दूरी नापने के लिए रात 11 बजकर 50 मिनट पर भाला फेंकेगें. बता दें कि आप नीरज चोपड़ा का लाइव मैच जियो सिनेमा एप पर LIVE और स्पोर्ट्स 18 पर देश सकते हैं. 

ये प्रतिद्वन्दी गोल्ड जीतने की दौड़ में शामिल 
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए नीरज चोपड़ा के सामने दुनिया के मजबूत प्रतिद्वन्दी हैं, जिसमें से जर्मनी के जूलियन वेबर, ग्रेनडा के एंडरसन पीटर्स,  चेक रिपब्लिक के याकब वादलेच के साथ-साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

About the Author

Ansh Raj

अंश राज एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो नवंबर 2022 से ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े हुए हैं. अंश राज ने  Zee UPUK, Zee Bharat में काम किया है और वर्तमान में Zee Rajasthan में उप-संपादक (Sub Editor) के पद पर कार्यरत हैं. उनकी रुचि क्राइम, लोकल और नेशनल समेत हेल्थ और यूटिलिटी में है. अंश राज 2020 से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. अंश राज ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. वे वर्तमान में एलएलबी कर रहे हैं. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़