नई दिल्ली: आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से UAE में शुरू होने जा रहा है. इसी साल 4 मई को कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल रद्द करना पड़ा था. 14वें सीजन के दूसरे चरण में कई खिलाड़ी अपनी अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
KKR से पैट कमिंस ने नाम लिया वापस
कोलकाता की गेंदबाजी आक्रमण की मुख्य धुरी पैट कमिंस इस चरण में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने निजी कारणों के चलते आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. आईपीएल में कोलकाता के लिए ये बड़ा झटका है. KKR ने उन्हें 15 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था.
टिम साउदी लेंगे कमिंस की जगह
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के साथ करार किया है. वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह लेंगे. आईपीएल-2020 की नीलामी में केकेआर ने कमिंस को 15.5 करोड़ में खरीदा था.
आईपीएल-2021 के पहले चरण में उन्होंने सात मैच खेले थे और 9 विकेट लेने के साथ 93 रन भी बनाए थे. कमिंस ने आईपीएल-14 के दूसरे चरण से नाम वापस ले लिया था.
पिछली नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीददार
बता दें कि छह वर्षों तक आईपीएल में खेलने के बाद, साउदी 2020 की नीलामी में अनसोल्ड हो गए थे. वह 2019 में आखिरी बार आईपीएल में खेले थे. तब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे. 32 वर्षीय दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस (MI) से भी खेल चुका है. उन्होंने आईपीएल में 40 मैच खेले हैं और 8.47 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं.
टी-20 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल साउदी
83 मैचों में 99 विकेट लेकर साउदी टी20आई में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
केकेआर में उनके साथी खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन भी शामिल हैं, जो कि पिछले सप्ताह कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. KKR की टीम में शामिल होने से फ्रेंचाइजी को मजबूती मिलेगी. कोलकाता प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है और वर्तमान में अंकतालिका में 7वें पायदान पर है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.