लाइव मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर के सीने में उठा दर्द, डेब्यू में जड़ा था शतक

पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली को प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए सीने में दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2021, 10:00 PM IST
  • क्रिकेटर ने दो बार की सीने में दर्द की शिकायत
  • खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही जड़ा था शतक
लाइव मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर के सीने में उठा दर्द, डेब्यू में जड़ा था शतक

नई दिल्ली: पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली को प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए सीने में दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उनके ‘एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम’ (हृदय से जुड़ी बीमारी) से ग्रसित होने का पता चला. 

आबिद ने दो बार की सीने में दर्द की शिकायत

कायदे आजम ट्रॉफी में मध्य पंजाब की ओर से खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ खेल रहे आबिद ने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनकी टीम के मैनेजर अशरफ अली ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और जांच कराने का फैसला किया. 

‘एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम’ में हृदय में रक्त के प्रवाह में अचानक कमी आती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘उसे (आबिद) तुरंत हृदय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का पता चला. वह हृदय रोग विशेषज्ञ की निगरानी में इलाज करा रहा है जो आगे के उपचार के लिए पीसीबी की चिकित्सा टीम के संपर्क में है. ’’ 

बोर्ड ने कहा, ‘‘अभी उसकी हालत स्थिर है. इस समय उसकी और उसके परिवार की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया जाता है.’’ 

डेब्यू मैच में ही जड़ा था शतक

पीसीबी ने कहा कि आबिद को बल्लेबाजी करते हुए सीने में दर्द और कंधे में असहजता की शिकायत करने पर अस्पताल ले जाया गया. 

बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि आबिद के सभी एहतियाती परीक्षण किए गए हैं और यह क्रिकेटर अब बेहतर महसूस कर रहा है और उसे कोई दर्द भी नहीं है. 
यूबीएल परिसर में खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले आबिद हाल में बांग्लादेश के सफल टेस्ट दौरे के बाद मध्य पंजाब टीम से जुड़े हैं. 

पूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज और मध्य पंजाब टीम के मैनेजर अशरफ अली ने कहा, ‘‘वह आज सुबह 61 रन बनाकर खेल रहा था जब उसने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की और हमने महसूस किया कि उसे अस्पताल भेजना सर्वश्रेष्ठ रहेगा जहां उसकी जांच की जा रही है और उसके कुछ और परीक्षण होंगे.’’ लाहौर के रहने वाले आबिद ने अपने पदार्पण एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मैच में शतक जड़े थे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

ट्रेंडिंग न्यूज़