चेन्नई: संजू सैमसन की नाबाद 42* रन की कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता को 6 विकेट के अंतर से मात देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का राजस्थान का फैसला सही साबित हुआ. राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 9 विकेट पर 133 रन बनाने दिए.
इसके बाद जीत के लिए मिले 134 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 7 गेंद और 6 विकेट रहते हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए सैमसन ने 42*, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने 22-22 और डेविड मिलर ने 24* रन की पारी खेली. इस जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में छठे और केकेआर अंतिम पायदान पर पहुंच गई है.
A wonderful bowling effort from @rajasthanroyals restrict #KKR to 133-9.
Let's see if they can defend this. Buttler to open with Jaiswal for #RR.
https://t.co/oKLdD2Pi9R #VIVOIPL #RRvKKR pic.twitter.com/NVLgxAZW3H— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2021
कोलकाता की हुई धीमी शुरुआत
कोलकाता की ओर से नीतीश राणा ने 22, शुभमन गिल ने 11, राहुल त्रिपाठी ने 36, सुनील नारायण ने 6, दिनेश कार्तिक ने 25, आंद्रे रसेल 9, पैट कमिंस ने 10 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Toss Update: @rajasthanroyals have elected to bowl against @KKRiders at the Wankhede Stadium. #VIVOIPL #RRvKKR
Follow the match https://t.co/oKLdD2Pi9R pic.twitter.com/esC17PIpn2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें- IPL 2021: अंकतालिका में टॉप पर काबिज RCB, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप पर किसका कब्जा
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, डेविड मिलर, रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.