फिर दिखा हिटमैन का जलवा, एक साथ विराट- सहवाग और गावस्कर को पछाड़ा

ओवल टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में हिटमैन ने बल्लेबाजी में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Sep 4, 2021, 06:38 PM IST
  • सचिन के बाद सबसे तेज 11 हजार रन पूरे
  • भारत के चौथे ओपनर बने रोहित
फिर दिखा हिटमैन का जलवा, एक साथ विराट- सहवाग और गावस्कर को पछाड़ा

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की आशाएं रोहित शर्मा पर टिकी हैं. सीरीज जीतने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये भारत को ये टेस्ट जीतना बहुत जरूरी है. 

रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दी. हिटमैन ने बल्लेबाजी में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. 

सचिन के बाद सबसे तेज 11 हजार रन पूरे

रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 11 हजार रन पूरे कर लिये. उन्होंने 11 हजार रन का आंकड़ा सचिन के बाद सबसे तेजी से छुआ है. रोहित शर्मा ने 246 पारियों में 11 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये. 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने इसके लिए 241 पारियां ली थी और मैथ्यू हेडन ने 251 पारियों में 11 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये थे. सहवाग ने भी रोहित शर्मा ने अधिक पारियों में 11 हजार रन बनाए थे. 

भारत के चौथे ओपनर बने रोहित 

11 हजार रन पूरे करने वाले रोहित शर्मा चौथे भारतीय हैं. उनसे पहले सहवाग, सचिन और सुनील गावस्कर सलामी बल्लेबाज के रूप में 11 हजार रन पूरे कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IPL से पहले कर्नाटक सरकार ने लगाई ऑनलाइन सट्टे पर रोक, मिलेगी कड़ी सजा

बतौर सलामी बल्लेबाज भारत की ओर से सबसे ज्यादा 16119 रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 15335 रन बनाए वहीं गावस्कर ने 12258 इंटरनेशनल रन बनाए. अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

इसी पारी में रोहित ने पूरे किये 15 हजार इंटरनेशनल रन

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये थे. रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सचिन, द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये कारनामा किया था.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़