RR vs KKR: जोस बटलर ने बल्ले से फिर फोड़ा बम, इस सीजन में दूसरा शतक

IPL 2022: ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 30वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 18, 2022, 09:56 PM IST
  • मुंबई के खिलाफ लगाया था पिछला शतक
  • जोस बटलर का आईपीएल में तीसरा शतक
RR vs KKR: जोस बटलर ने बल्ले से फिर फोड़ा बम, इस सीजन में दूसरा शतक

नई दिल्लीः IPL 2022: ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 30वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया. बटलर का इस सीजन में ये दूसरा शतक है. 

मुंबई के खिलाफ लगाया था पिछला शतक
इससे पहले बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 68 गेंद में 100 रन की शानदार पारी खेली थी. बटलर आईपीएल 2022 सीजन में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऑरेंज कैप उनके पास है. 

बटलर का आईपीएल में तीसरा शतक
बटलर के आईपीएल में तीन शतक हो गए हैं. पहला शतक उन्होंने पिछले सीजन में लगाया था, जबकि इस सीजन में यह उनका दूसरा शतक है. 

केकेआर ने छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और तीन में हार मिली है. वहीं, आरआर ने पांच मैचों में तीन में जीत और दो में हार का सामना किया है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
केकेआर प्लेइंग इलेवन : श्रेयस अय्यर (कप्तान), एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती.

आरआर प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़िएः एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आई मिशेल मार्श की RT-PCR रिपोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़