नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ के छक्के जड़ने की क्षमता से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि यह इस बल्लेबाज की जबर्दस्त टाइमिंग की देन है. गायकवाड़ ने 50 गेंद में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 92 रन बनाये हालांकि शुभमन गिल के 36 गेंद में 63 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने मैच जीता.
कुंबले और पार्थिव ने गायकवाड़ को सराहा
कुंबले ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारकों द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, 'एक पारी में नौ छक्के लगाना अद्भुत है. उसके छक्के भी बेदाग थे. ऐसा नहीं है कि उसने बहुत जोर लगाने की कोशिश की. उसके छक्के जबर्दस्त टाइमिंग का नतीजा थे.'
भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा ,'ऐसा लग रहा था कि रूतुराज गायकवाड़ किसी और ही विकेट पर खेल रहे थे. उसकी तकनीक काबिले तारीफ है.'
पटेल ने यह भी कहा कि गिल के फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वह इस सत्र में 600 रन बनायेगा. उन्होंने कहा ,'उसने अपनी ख्याति के अनुरूप बल्लेबाजी की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फॉर्म को आईपीएल में कायम रखा. लगता है कि वह इस बार 600 रन बनायेगा.'
आईपीएल से बाहर हो सकते हैं विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का आईपीएल में मौजूदा सत्र में आगे खेलना संदिग्ध है जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के पहले मैच में दाहिने घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए थे. 32 वर्ष के विलियमसन को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. उनकी चोट की गंभीरता के बारे में अभी पता नहीं है लेकिन लगता है कि चोट मामूली नहीं है. विलियमसन को रूतुराज गायकवाड़ का छक्का बचाते हुए सीमारेखा के पास गिरने से चोट लगी. उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर वह मैदान पर नहीं लौटे.
आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि विलियमसन का लीग में आगे खेल पाना मुश्किल है हालांकि उनकी चोट का आकलन जारी है. सूत्र ने कहा ,'विलियमसन को एसीएल सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है और शायद उन्हें अनिश्चितकाल के लिये क्रिकेट से दूर रहना पड़े.'
मैच जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा था ,'उन्हें घुटने में चोट लगी है लेकिन चोट की गंभीरता के बारे में मुझे पता नहीं है. और यह भी नहीं पता है कि इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा. मैने अभी उन्हें मैसेज भेजा है. उनका स्कैन कराया जा रहा है और इसके बाद ही हमें पता चल सकेगा.' आकलैंड में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन की चोट टीम के लिये करारा झटका है.
इसे भी पढ़ें- IPL में गेंद से कहर बरपाने के बाद सीधे इस सीरीज में खेलेंगे जोफ्रा आर्चर, कोच ने दी जानकारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.