Shreyas Iyer Price: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क को पछाड़ा, जानें कितने में बिके, किसने खरीदा
Shreyas Iyer Price, IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
नई दिल्लीः Shreyas Iyer Price, IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले सीजन में आईपीएल जीता था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता ने उनको रिलीज कर दिया था. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान के तौर पर खरीदा है. माना जा रहा है कि उनकी कप्तान की खोज पूरी हो गई है.
बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
श्रेयस अय्यर के आईपीएल आंकड़े
बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए खेलते हैं. वहीं आईपीएल में वह केकेआर से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में श्रेयस अय्यर के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 115 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3127 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन है, जबकि उनका औसत 32.24 और स्ट्राइक रेट 127.48 रहा है.
श्रेयस अय्यर ने 21 अर्धशतक बनाए हैं और 271 चौके व 113 छक्के लगाए हैं. हालांकि, वह अब तक आईपीएल में शतक नहीं बना पाए हैं.
यह भी पढ़िएः शतक लगाते ही अनुष्का को ढूंढने लगे विराट कोहली, फिर किया कुछ ऐसा कि VIDEO हुआ वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.