स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान बनाए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आग बबूला, कहा- यह धोखा है

एशेज सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को टीम का कप्तान और स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान चुना है. स्मिथ को उप-कप्तान बनाए जाने पर क्रिकेट जगत से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 27, 2021, 02:25 PM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल ने खड़े किए प्रश्न
  • गेंद से छेड़छाड़ मामले में स्मिथ पर लगा था बैन
स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान बनाए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आग बबूला, कहा- यह धोखा है

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappell) ने एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टीम का उप-कप्तान नियुक्त करने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'अगर मैंने एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में धोखा दिया होता, तो वे (CA) मुझसे काम छीन लेते और कहते कि मैं खेल से इस्तीफा दे दूं.'

स्मिथ, वॉर्नर पर लगा था प्रतिबंध
इयान चैपल की टिप्पणियों ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान हुई गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण पर फिर से ध्यान आकर्षित किया है. तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ, उनके उप कप्तान डेविड वार्नर और टीम के साथी कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर छेड़छाड़ को लेकर कई दिनों तक उनपर खेलों में प्रतिबंध लगा दिया गया था.

चैपल ने स्मिथ पर उठाए सवाल
चैपल ने शनिवार को कहा, 'स्टीव स्मिथ को सजा के लिए डेविड वार्नर से अलग क्यों देखा जाता है? वास्तव में, मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ का अपराध अधिक था. एक कप्तान को इस धोखाधड़ी के बारे में पता होना चाहिए, उसे पता लगाना चाहिए था और उसे इसके बारे में कुछ करना चाहिए था.'

...तो मुझसे ले लेते इस्तीफा
चैपल ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो उन्हें कभी माफ नहीं किया जाता, शायद उनके लिए जीवन भर के लिए दरवाजा बंद कर दिया जाता. 'धोखा देना धोखा है, चाहे वह बड़ी धोखाधड़ी हो या छोटी, यह अभी भी मेरी किताब में धोखा है. मैंने भी बहुत सारी गलतियां कीं, लेकिन मैंने धोखा नहीं दिया. और अगर मैंने धोखा दिया होता तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मुझसे इस्तीफा देने के लिए कहता, उन्होंने मुझसे नौकरी छीन ली होती.'

बता दें कि एशेज सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को टीम का कप्तान और स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान चुना है. वहीं, टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम का 47वां टेस्ट कप्तान बनने के लिए पैट कमिंस को बधाई. वह शानदार लीडर हैं और कप्तान के तौर पर जबरदस्त काम करेंगे. उनके साथ उप-कप्तान चुने जाने पर मैं गौरवान्वित हूं.'

यह भी पढ़िएः Ind vs Nz Test: तीसरे दिन भारत को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी के बिना उतरना पड़ा मैदान में

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़