कितने IPL खेल रिटायरमेंट लेंगे धोनी? सुरेश रैना ने खोला सबसे बड़ा राज

इंडियन प्रीमियर लीग का जब से ये सीजन के शुरू हुआ है तब से ही धोनी के रिटायरमेंट की खबरें चर्चा में बनी हुई है.सुरेश रैना  ने कहा की धोनी ने कहा है कि वह ट्रॉफी जीतकर एक और साल खेलने की योजना बना रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले धोनी की अगुवाई वाली टीम इस साल बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2023, 03:59 PM IST
  • धोनी कब लेंगे संन्यास
  • सुरेश रैना ने किया खुलासा
कितने IPL खेल रिटायरमेंट लेंगे धोनी? सुरेश रैना ने खोला सबसे बड़ा राज

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का जब से ये सीजन के शुरू हुआ है तब से ही धोनी के रिटायरमेंट की खबरें चर्चा में बनी हुई है. इस सीजन में भी लोगों को ऐसा लग रहा है कि धोनी का आखिरी सीजन है. लेकिन धोनी के करीबी दोस्त से जब उनके संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ और ही जवाब दिया. 

धोनी के संन्यास पर रैना कही ये बड़ी बात 
सुरेश रैना  ने कहा की धोनी ने कहा है कि वह ट्रॉफी जीतकर एक और साल खेलने की योजना बना रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले धोनी की अगुवाई वाली टीम इस साल बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अंकतालिका में सीएसके दूसरे नंबर पर बनी हुई है. रैना ने धोनी के संन्यास लेने पर कहा कि मुझे लगता है कि धोनी के संन्यास लेने में अभी टाइम है वो अभी और क्रिकेट खेल सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि धोनी एक और बार आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहते हैं. 2011 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इस सीजन में रिटायर होने की योजना नहीं बना रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले टॉस के समय जब किवी कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से संन्यास के बारे में पूछा तो धोनी ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्होंने कभी भी अपने संन्यास के बारे में कुछ भी नहीं बताया. 

धोनी ने खुद बताई ये बात
मॉरिसन ने धोनी से पूछा कि वह अपने आखिरी सीजन का आंनद किस तरह ले रहे हैं. जिस पर धोनी अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ जवाब दिया कि आपने यह फैसला पहले ही कर लिया है कि यह मेरा आखिरी सीजन है. रैना के इस खुलासे के बाद यह कयास लगने लगा की धोनी अभी और कुछ समय तक खेल सकते हैं. 

धोनी हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कई बार अपने आईपीएल से संयास लेने का संकेत दे चुके हैं. इस सीजन में मैच देखने आने वाले दर्शक केवल अपनी स्थानीय टीमों का समर्थन करने के लिए, बल्कि अनुभवी भारतीय कप्तान एमएस धोनी को चीयर करने के लिए भी आ रहे हैं. धोनी ने कभी सार्वजनिक तौर पर यह नहीं बताए हैं कि वह कब  संन्यास ले रहे लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही उनके आईपीएल से संन्यास चर्चा का विषय बन गया है.

इसे भी पढ़ें- मुंबई को लगा बड़ा झटका, टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ सीजन से बाहर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़