T20 World Cup: फिफ्टी लगाने के बाद भी राहुल से खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, बोले-एक मैच में रन बनाने से...

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये चौथे मैच में अर्धशतक लगाकर अपनी पुरानी फॉर्म वापस हासिल कर ली है जिस पर गौतम गंभीर ने अपना रिएक्शन दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 5, 2022, 12:17 PM IST
  • सिर्फ एक पारी में रन बनाने से कोई महान नहीं हो जाता
  • राहुल को अब कोई नहीं रोक सकता
T20 World Cup: फिफ्टी लगाने के बाद भी राहुल से खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, बोले-एक मैच में रन बनाने से...

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लगातार तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये चौथे मैच में अर्धशतक लगाकर लय हासिल कर ली है. इसके बाद जहां पर कुछ दिग्गजों का मानना है कि यह खिलाड़ी अब अपनी लय को बरकरार रख सकता है तो वहीं पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर इससे ज्यादा प्रभावित नजर नहीं आ रहे हैं.

सिर्फ एक पारी में रन बनाने से कोई महान नहीं हो जाता

गौतम गंभीर का मानना है कि जिस तरह से एक मैच में जल्दी आउट हो जाने से किसी की फॉर्म नहीं चली जाती ठीक उसी तरह से सिर्फ एक मैच में रन बना लेने से उसकी फॉर्म भी वापस नहीं आ सकती, केएल राहुल जब तक खुद न चाहें तब तक कोई भी उन्हें फॉर्म से वापस नहीं ला सकता है.

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में जब केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा तो उनसे काफी उम्मीद जुड़ गई थी, लेकिन लगातार तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. मैं आप सभी को बता दूं कि जैसे एक पारी में फ्लॉप हो जाने से किसी खिलाड़ी को फ्लॉप नहीं माना जा सकता ठीक उसी तरह एक मैच में खेली गई धुआंधार पारी किसी भी खिलाड़ी को महान नहीं बना सकती है. आपको संतुलित होकर खेलने की जरूरत होती है. ये बहुत खुशी की बात है कि केएल राहुल ने अपनी फॉर्म पकड़ ली है. मुझे अब राहुल से उम्मीद है कि वह आगे आने वाले मैचों में अपनी इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखेंगे.'

राहुल को अब कोई नहीं रोक सकता

गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा कि केएल राहुल हमेशा से ही अपनी अच्छी फॉर्म में थे. हां कभी-कभी ऐसा समय आता है, जब आप चाह कर भी टीम में योगदान नहीं दे पाते हैं. मझे विश्वास है कि केएल राहुल अब और अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे. राहुल अब जैसा भी चाहें वैसा ही खेल सकते हैं, उन्हें वैसा खेलने से कोई नहीं रोक सकता. जब तक केएल राहुल खुद न चाहें.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप में भारतीय टीम ने अब तक 4 मैच खेलकर 3 में जीत हासिल की है और अब सुपर-12 के आखिरी लीग मैच में जिम्बाब्वे की टीम के साथ मेलबर्न के मैदान पर भिड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- ICC-BCCI की मिली भगत बताने पर अब बिन्नी ने तोड़ी चुप्पी, शाहिद अफरीदी को दिया करारा जवाब

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़