नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी शिकस्त देने के बाद अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका है. अफ्रीकी टीम से पहला टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए कैसे हैं भारत और अफ्रीकी टीम के आंकड़े


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 20 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 11 मुकाबले जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं साउथ अफ्रीका ने इस दौरान 8 मैच जीते हैं. एक मैच रद्द हो चुका है. 


भारत में भारी है दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा


भारत में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 9 मुकाबलों में से टीम इंडिया सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई है, वहीं मेहमान टीम ने 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं. आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने जब जून 2022 में भारत का दौरा किया था तो 5 मैच की टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी.


अपने घर में SA से हारता रहा है भारत


अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.


दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11


तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स/ड्वेन प्रिटॉरियस, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एनरिच नोर्किया, वेन परनेल, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.


साल में दूसरी बार भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका


साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को पहला टी20 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेलना है. सीरीज के अन्य दो मुकाबले क्रमश: 2 और 4 अक्टूबर को गुवाहाटी व इंदौर में खेले जाएंगे. साउथ अफ्रीका इस दौरे पर तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी.इससे पहले भी जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत में सीरीज खेलने आई थी तो 2-2 पर सीरीज बराबरी पर छूटी थी. आखिरी मैच बारिश में धुल गया था. 


ये भी पढ़ें- Ind vs SA: आज तिरुवनंतपुरम में भिड़ेंगे भारत दक्षिण अफ्रीका, जानिए दोनों टीमों की Predicted Playing 11



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.