नई दिल्ली: Ind vs SA Predicted Playing 11: भारतीय टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज करेगी. पहला मैच शाम सात बजे से केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम जीत की लय बरकरार करना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती सीरीज
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल की थी. इसके साथ ही भारत ने 2-1 से कंगारुओं के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी. अब भारतीय टीम का ध्यान दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में हराने पर है.
तीन मैचों की होगा टी20 सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका की ये टी20 सीरीज 3 मैचों की होगी. दोनों ही टीमें इसे जीतकर टी20 वर्ल्ड कप में जाना चाहेंगी. अनुमान है कि एक-दूसरे को चुनौती देने के लिए तैयार दोनों टीमें इस सीरीज को रोमांचक बनाने वाली हैं.
वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों का जायजा लेने का मौका
वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए भी यह सीरीज काफी कारगर रहने वाली है. भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार के बाद जल्दी बाहर होना पड़ा था. तब टीम की कई खामियां सामने आई थीं. इनमें से कुछ पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सुधार किया, लेकिन कुछ दिक्कतें अभी भी पेश आ रही हैं.
डेथ ओवर्स में गेंदबाजी साधारण, सुधार की है जरूरत
मसलन, डेथ ओवर्स में भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद साधारण है. एशिया कप से चली आ रही इस समस्या का समाधान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी नहीं मिला. भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर्स में महंगे साबित हो रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना है कि डेथ ओवर्स में गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है.
दीपक चाहर या अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका
माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दीपक चाहर या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. ऐसे में भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप से पहले अंतिम प्रयोग करके अपनी तैयारियां जांचने का अंतिम मौका है. इसी तरह फील्डिंग में भी भारतीय टीम से कैच छूट रहे हैं. जब मौके बनाने होते हैं, तब बने बनाए मौके गंवा देने से टीम मुश्किल में पड़ सकती है. ऐसे में इस तरफ भी भारत को ध्यान देने की जरूरत है.
दीपक हुड्डा कमर की चोट के कारण बाहर
वहीं, विश्व कप टीम में शामिल दीपक हुड्डा कमर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे. हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है. इन दोनों की जगह श्रेयस अय्यर और शाहबाद अहमद को मौका मिला है. भारत ने घरेलू द्विपक्षीय शृंखला में दक्षिण अफ्रीका को हराया नहीं है. ऐसे में भारत यह मंशा पूरी करना चाहेगा. वहीं, वर्ल्ड कप में ग्रुप मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. ऐसे में वह इस सीरीज के जरिए विपक्षी टीम की मजबूती और कमजोरी भांपना चाहेगी.
India Predicted Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
South Africa Predicted Playing 11
तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एनरिच नोर्किया, वेन परनेल, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन, काउंटी में जड़ा पहला शतक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.