Indian Cricket Team for T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अगले महीने से खेले जाने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियां तेज हो गई है, जिसको लेकर भारतीय चयनसमिति 16 सितंबर को टीम का ऐलान कर सकती है. टीम के ऐलान से पहले भारतीय टीम के दो सबसे बड़े मैच विनर्स जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की तेज गेंदबाज जोड़ी वापसी करती हुई नजर आ सकती है.
चोट से उबर गये हैं बुमराह-हर्षल
चयनकर्ताओं का मानना है कि अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में लौटते नजर आयेंगे. दोनों गेंदबाज चोटों के कारण यूएई में एशिया कप नहीं खेल पाए थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दोनों तेज गेंदबाजों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है जो राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए जरूरी है. हर्षल बगल में खिंचाव और बुमराह पीठ की चोट के कारण जुलाई से क्रिकेट मैदान से बाहर थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पता चला है कि दोनों ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है और सामान्य रूप से गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपना रिहैब पूरा कर लिया है. इससे पहले आठ अगस्त को जब एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई थी तो बीसीसीआई ने कहा था कि बुमराह और हर्षल दोनों एनसीए में हैं.
शमी के नाम पर मुश्किल ही होगा विचार
बुमराह और हर्षल की टीम में वापसी को देखते हुए एक तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को उनके लिए जगह खाली करनी होगी. तेज गेंदबाजों में आवेश खान टीम से बाहर होंगे जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी बाहर जाना होगा. लेकिन रिपोर्ट का कहना है कि अंतिम फैसला भारतीय टीम प्रबंधन से विचार विमर्श करने के बाद चयन समिति द्वारा लिया जाएगा.
इस बात की तत्काल कोई जानकारी नहीं है कि एशिया कप टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर विचार किया जाएगा या नहीं. शमी को एशिया कप टीम से बाहर रखने की विशषज्ञों और कमेंटेटर्स ने काफी आलोचना की थी. चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी 20 सीरीज में बुमराह और हर्षल के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे. दोनों को मेहमान टीमों के खिलाफ मैचों में खेलने के लिए कहा जाएगा.
कार्तिक-पंत के नाम पर दिखेगी खींचतान
रिपोर्ट में कहा गया है कि चयन समिति की विश्व कप टीम चुनने के लिए 15 सितम्बर को बैठक हो सकती है. विश्व कप का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक होना है. बुमराह और हर्षल के अलावा दीपक हुड्डा को शामिल करने तथा दो कीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को रखने पर भी चर्चा होगी. इस बात में कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि दोनों को ही चुन लिया जाए लेकिन इसके लिए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की राय जरूर ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें- फ्रेंच ओपन के बाद अब यूएस ओपन पर भी इगा स्वियातेक का कब्जा, फाइनल में जाबूर को हराया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.