IPL 2021: दूसरे फेज में नहीं दिखेंगे दुनिया के ये दिग्गज खिलाड़ी, जानिये टीमों पर पड़ेगा कितना असर

आईपीएल के पहले और दूसरे चरण में बहुत बदलाव हो गया है. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने निजी कारणों के चलते अपना नाम दूसरे फेज से हटा लिया है. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Sep 12, 2021, 04:50 PM IST
  • राजस्थान रॉयल्स को होगा सबसे ज्यादा नुकसान
  • हैदराबाद से बेयरस्टो ने भी वापस लिया नाम
IPL 2021: दूसरे फेज में नहीं दिखेंगे दुनिया के ये दिग्गज खिलाड़ी, जानिये टीमों पर पड़ेगा कितना असर

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे रोमांचकारी क्रिकेट इवेंट IPL का आयोजन फिर UAE में किया जा रहा है. आईपीएल के 14वें सीजन का पहला फेज कोरोना की भेंट चढ़ गया था इसलिए अब दूसरे फेज का आयोजन 2020 की तरह UAE में ही किया जा रहा है. 

आईपीएल के पहले और दूसरे चरण में बहुत बदलाव हो गया है. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने निजी कारणों के चलते अपना नाम दूसरे फेज से हटा लिया है. इससे लगभग सभी टीमों का संतुलन बिगड़ गया है. 

राजस्थान रॉयल्स को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण में जलवा नहीं बिखेर पाएंगे. इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम है बेन स्टोक्स. स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी ताकत माने जाते हैं. वे अपनी बॉलिंग और बैटिंग से मैच का पासा बदलने की क्षमता रखते हैं. 

इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ियों के आईपीएल से हटने का सबसे ज्यादा नुकसान संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स को ही हुआ है. बेन स्टोक्स के अलावा, जॉस बटलर, जोफ्रा आर्चर भी आईपीएल में नजर नहीं आएंगे. इन तीनो के जाने से राजस्थान रॉयल्स की ताकत आधी रह गयी है. 

अपने बल्ले से बड़ी बड़ी टीमों की गेंदबाजी को ध्वस्त करने की क्षमता रखने वाले जॉस बटलर पिंक आर्मी के लिये सिर्फ विकेटकीपर ही नहीं बल्कि सबसे बड़े मैच विनर भी हैं. उन्होंने इस सीजन की 7 पारियों में 153 के स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं. 

हैदराबाद से बेयरस्टो ने वापस लिया नाम 

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम की मुख्य धुरी कहे जाने वाले जॉनी बेयरस्टो भी आईपीएल से हट गए हैं. वे आईपीएल के 14वें सीजन में हैदराबाद के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बेयरस्टो ने इस सीजन  की  7 पारियों में 42 की औसत से 248 रन बनाए हैं. पहले ही हैदराबाद की बल्लेबाजी अन्य टीमों की तुलना में कमजोर मानी जाती है और अब उनके भी हट जाने से टीम का बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त नजर आ रहा है. 

किंग खान की कोलकाता नाइटराइडर्स को भी आईपीएल के दूसरे फेज से पहले बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके मुख्य गेंदबाज पैट कमिंस ने अपना नाम वापस ले लिया है. कमिंस कोलकाता ने 15 करोड़ 50 लाख रुपये की भारी भरकम राशि देकर अपने पाले में किया था लेकिन वे UAE में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने इस सीजन में के 7 मुकाबलों में 9 विकेट चटकाए हैं. 

निजी कारणों का हवाला देकर हट रहे खिलाड़ी

कमिंस के अलावा कई और दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनका जलवा आईपीएल के दूसरे चरण में देखने को नहीं मिलेगा. इनमें दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान भी शामिल हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिये खेलने से इनकार कर दिया है. मलान ने भले ही अब तक केवल एक ही आईपीएल मुकाबला खेला हो लेकिन मलान के रहने से पंजाब के पास एक विश्वस्तरीय टी20 बल्लेबाज का बेहतरीन विकल्प था.

मलान नंबर 3 पर भी क्रिस गेल की जगह प्रीति जिंटा की टीम को मजबूती देने की क्षमता भी रखते थे हालांकि अब इस फेज में IPL फैंस उन्हें चौके छक्के जड़ते नहीं देख पाएंगे. 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: श्रीलंका ने अपनी टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

डेविड मलान के अलावा RCB के एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन भी आईपीएल के दूसरे फेज में नजर नहीं आयेंगे. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के क्रिस वोक्स और पंजाब किंग्स के झाई रिचर्डसन ने भी आईपीएल से हटने का फैसला किया है. अब इन खिलाड़ियों की जगह नये खिलाड़ियों को टीम में शामिल करके आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम बैलेंस करने में जुट गई हैं. 

19 सितंबर से IPL 2021 का दूसरा फेज नई जगह पर नये अंदाज में क्रिकेट फैंस को रोमांचित करने आ रहा है. आईपीएल से जुड़ी हुई रोचक और दिलचस्प खबरों के साथ हम आगे भी आपसे जुड़े रहेंगे. आप बने रहिये हमारे साथ और देखते रहिये जी हिंदुस्तान.   

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़