नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा. 9 रन से मैच हारने के बावजूद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन ने सभी का दिल जीत लिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संजू ने आखिरी ओवर तक मैच बचाने की कोशिश की लेकिन उनका साथ देने वाला कोई भी क्रिकेटर नहीं था.
युवराज की तरह 6 छक्के जड़ सकते हैं संजू
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने संजू सैमसन की धाकड़ बल्लेबाजी देखकर खूब सराहना की. उन्होंने सैमसन की तुलना युवराज सिंह से करते हुए कहा कि संजू भी टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ सकते हैं.
डेल स्टेन ने आगे कहा, ''तबरेज शम्सी आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और सैमसन को पता था कि शम्सी का दिन अच्छा नहीं रहा है. जब रबाडा ने नो बॉल डाली तो मैं नर्वस था, क्योंकि सैमसन के पास युवराज जैसी ही क्षमता है. जब टीम को 30 से ज्यादा रनों की जरूरत हो तो वो भी 6 छक्के लगा सकते हैं.'
9 रन से मैच हार गया था भारत
भारतीय टीम संजू सैमसन (नाबाद 86 रन) और श्रेयस अय्यर (50 रन) के अर्धशतकों से जीत के करीब पहुंचने के बावजूद पहले एक दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से नौ रन से हार गयी थी. डेविड मिलर (नाबाद 75) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही, टीम ने आठ रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये थे. पर सैमसन (63 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और अय्यर (37 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक ने टीम को संभालने में अहम भूमिका निभायी. सैमसन ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिये 67 रन और शार्दुल ठाकुर (33 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था. पर टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी थी.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: ताश के पत्तों की तरह ढही भारतीय पारी, पाकिस्तान से मिली करारी शिकस्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.