IPL से बाहर होते ही कोहली को मिली बड़ी खुशखबरी, T20 World Cup में मिलेगा भारत को फायदा

कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया क्योंकि उनकी टीम को एलिमिनेटर मैच में कोलकाता के हाथों हार का मुंह देखना पड़ गया.  

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Oct 14, 2021, 05:35 PM IST
  • कोहली टी20 विश्वकप के बाद छोड़ देंगे कप्तानी
  • कोहली की पारी को सबसे महान पारी का अवार्ड
IPL से बाहर होते ही कोहली को मिली बड़ी खुशखबरी, T20 World Cup में मिलेगा भारत को फायदा

नई दिल्ली: RCB के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल की कप्तानी छोड़ने का फैसला सीजन की शुरुआत से पहले ही कर लिया था. कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया क्योंकि उनकी टीम को एलिमिनेटर मैच में कोलकाता के हाथों हार का मुंह देखना पड़ गया.  

कोहली टी20 विश्वकप के बाद छोड़ देंगे कप्तानी

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को कप्तानी में इस सीजन भी निराशा हाथ लगी. उनकी टीम खिताब जीतने से चूक गई. आईपीएल (IPL) से विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स (RCB) बैंगलोर भले ही लीग से बाहर हो गई है, लेकिन टीम के कोहली को ICC ने एक बड़ी खुशखबरी दी है.

कोहली की पारी को सबसे महान पारी का अवार्ड
 
दरअसल, विराट कोहली की टी20 वर्ल्ड कप में खेली एक पारी को टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वकालिक महान लम्हा चुना गया है. इसका निर्णय फैंस ने ऑनलाइन वोटिंग करके किया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट के सामने कार्लोस ब्रेथवेट के लगातार 4 छक्कों के बीच मुकाबला था लेकिन वोटों के आधार पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की जीत हुई है.

ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल नहीं इस खिलाड़ी की वजह से T20 World Cup में चुने गये शार्दुल ठाकुर, सबा करीम ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने रचा था इतिहास

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 10 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी. विराट कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में एंट्री की थी.

कप्तान कोहली ने इस पारी को दबाव में खेला था. कोहली के इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ये मैच 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था. यह मुकाबला मोहाली में खेला था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे. इस पारी में एरॉन फिंच ने 43, मैक्सवेल ने 31 और उस्मान ख्वाजा ने 26 रनों की पारी खेली थी.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़