टेस्ट कप्तानी में गावस्कर, गांगुली और धोनी से बहुत आगे हैं विराट कोहली, जानिए उनके रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अचानक से टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी, लेकिन वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. जानिए उनके रिकॉर्डः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 16, 2022, 12:01 PM IST
  • विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी
  • विराट के फैसले से हर कोई हुआ हैरान
टेस्ट कप्तानी में गावस्कर, गांगुली और धोनी से बहुत आगे हैं विराट कोहली, जानिए उनके रिकॉर्ड

नई दिल्लीः भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली के अप्रत्याशित इस्तीफे ने हर किसी को हैरान किया. हालांकि, कोहली की हर किसी ने तारीफ की और टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनके योगदान को सराहा.

40 टेस्ट में इंडिया ने हासिल की जीत
कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 40 को टीम में सफलता मिली. वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान है. 2018 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराई थी. वहीं, इंग्लैंड में हुई सीरीज में भी भारत 2-1 से आगे है. कोरोना के चलते यह सीरीज स्थगित हो गई. इसका एक मैच होना बाकी है.

वहीं, धोनी की कप्तानी में भारत ने 61 में से 27 टेस्ट जीते. गांगुली ने 49 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया. इनमें से वह टीम को 21 मैचों में जीत दिला सके. कोहली का बतौर कप्तान टेस्ट में जीत का प्रतिशत 58.82% रहा. जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर का जीत का प्रतिशत क्रमशः 29.78 और 19.14 प्रतिशत रहा था.

बल्लेबाजी में भी दिखाया जलवा
विराट ने बतौर कप्तान 68 मैचों में 54.80 के शानदार औसत से 5,864 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक जड़े. कोहली टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. टेस्ट कप्तान के रूप में उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की पारी खेली.

शास्त्री ने कोहली के साथ साझा की तस्वीर
कोहली की कप्तानी के दौरान लंबे समय तक भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उनके साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘विराट, आप गर्व से सिर ऊंचा रख सकते हैं. कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह कुछ ही लोग हासिल कर सके हैं. निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से दुखद दिन क्योंकि इस टीम इंडिया को हमने मिलकर बनाया है.’

यह भी पढ़िएः  विराट के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने पर सौरव की आई प्रतिक्रिया, ये टिप्पणी की

बीसीसीआई ने बताया सबसे सफल कप्तान

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, ‘बीसीसीआई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार नेतृत्व गुणों के लिए बधाई देता है. वह टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए. उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ देश के सबसे सफल कप्तान हैं.’

विवयन रिचर्ड्स ने की तारीफ
इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल रहे वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस ने लिखा, ‘भारतीय कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई हो कोहली. आपने अब तक जो हासिल किया है, उस पर आपको बहुत गर्व हो सकता है. निश्चित रूप से आपका नाम विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होगा.’

बतौर बल्लेबाज कोहली की तुलना अक्सर रिचडर्स से की जाती रही है .

जय शाह ने विराट को दी बधाई
बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ‘भारतीय टीम के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई. विराट ने टीम को एक फिट इकाई में बदल दिया जिसने भारत और बाहर दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत रही है खास है.’

यह भी पढ़िएः  एक ट्वीट से तय हो गया था विराट कोहली का जाना, ये ओपनर बनेगा टेस्ट का कप्तान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़