पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज को सहवाग ने बताया यंग पोलार्ड, T-20 में इतिहास रचने की उम्मीद

ऐसे ही एक बल्लेबाज हैं पंजाब किंग्स के शाहरुख खान. भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तुलना यंग पोलार्ड से की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 16, 2021, 04:34 PM IST
  • पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर का रोल निभाते हैं शाहरुख
  • पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं शाहरुख
पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज को सहवाग ने बताया यंग पोलार्ड, T-20 में इतिहास रचने की उम्मीद

नई दिल्ली: आईपीएल के 14 वां सीजन भले ही बीच में स्थगित करना पड़ा हो लेकिन इतने छोटे समय में भी कई खिलाड़ियों ने बड़ी छाप छोड़ी है. कई युवा खिलाड़ी हैं जिनमें भारतीय क्रिकेट के भविष्य संवारने की शानदार क्षमता है.

ऐसे ही एक बल्लेबाज हैं पंजाब किंग्स के शाहरुख खान. भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तुलना यंग पोलार्ड से की है.

टी 20 में शतक जड़ने की क्षमता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलने वाले तमिलनाडु के बिग हिटर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से बेहद प्रभावित हैं.

सहवाग का कहना है कि शाहरुख उन्हें युवा कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की याद दिलाते हैं और वे भविष्य में टी 20 क्रिकेट में शतक भी थोक सकते हैं.

पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं शाहरुख

गौरतलब है कि शाहरुख खान को आईपीएल 2021 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. 25 वर्षीय इस उदीयमान खिलाड़ी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था.

ये भी पढ़ें- आखिर हो गया खुलासा, IPL में कैसे घुसा कोरोना वायरस

उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर लोगों को अपना प्रशंसक बना दिया था. इस मैच में वे अर्धशतक से चूक गए थे लेकिन उन्होंने 47 रन बनाकर टीम को सम्मानित लक्ष्य तक पहुंचाया था.

पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर का रोल निभाते हैं शाहरुख

शाहरुख का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 36 गेंदों पर 47 रन रहा जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाए थे. हालांकि इस मुकाबले को पंजाब किंग्स टीम हार गई थी. शाहरुख ने इस आईपीएल में 6*, 47, 15*, 22, 13, 0 और 4 का स्कोर किया. उन्होंने 8 मैचों में छठे और सातवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 107 रन बनाए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़