Vivo PKL9 : यू मुंबा की लगातार दूसरी जीत, पवन के बगैर खेल रही थलाइवाज को 7 अंकों से हराया

सुपर टैकल की स्थिति में ब्रेक के बाद रेड पर गए गुमान दो खिलाड़ियो को आउट करके लौटे, जिसके बाद स्कोर 17-16 हो गया था. फिर मुंबा के डिफेंस ने अजिंक्य को लपक थलाइवाज को ऑल आउट कर 21-17 की लीड ले ली. ऑलआउट के बाद थलाइवाज ने लगातार तीन अंक लिए और स्कोर 20-22 कर दिया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 15, 2022, 12:17 PM IST
  • मुंबा की जीत के हीरो बने गुमान सिंह
  • सुपर टैकल की स्थिति में पहुंची थलाइवाज
Vivo PKL9 : यू मुंबा की लगातार दूसरी जीत, पवन के बगैर खेल रही थलाइवाज को 7 अंकों से हराया

नई दिल्ली: हाई फ्लायर पवन सहरावत चोट के कारण लगातार दूसरे मैच में नहीं खेले और शायद यही कारण था कि उनकी टीम तमिल थलाइवाज को शुरुआती लीड के बावजूद श्री कांतिरवा इंडोर स्टेडियम में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 16वे मुकाबले में शुक्रवार को यू मुंबा के हाथों 32-39 से हार मिली. 

मुंबा की जीत के हीरो बने गुमान सिंह  

मुंबा की जीत के हीरो गुमान सिंह (12) और मल्टी प्वाइंट रेड लगाने वाले आशीष (10) रहे. साथ ही जय भगवान ने बेहतरीन 8 अंक जुटाए. थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला ने सीजन में अपना दूसरा सुपर-10 पूरा करते हुए 15 अंक जुटाए लेकिन रेडिंग में किसी और का साथ नहीं मिलने के कारण वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. 

दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला  

दोनों टीमों का यह तीसरा मुकाबला था. यू मुंबा को दो में जीत और एक में हार मिली है जबकि थलाइवाज को दो मैचों में हार मिली है. वहीं उसका एक मैच टाई रहा है. इस जीत ने मुंबा को 10 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. थलाइवाज पांच अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं.

पहला हाफ 16-15 से थलाइवाज के हक में रहा. 10 मिनट के बाद भी थलाइवाज को 9-7 की लीड मिली हुई थी. अब तक रेडर चले थे लेकिन अब डिफेंस ने भी वापसी के संकेत दे दिए थे. नरेंदर कंडोला ने जहां थलाइवाज के लिए अपना दूसरा सुपर-10 पूरा किया वहीं मुंबा की ओर से गुमान, आशीष और जय भगवान निर्भीक होकर रेड कर रहे थे.

थलाइवाज अपनी मजबूती पर खेल रहे थे. इसी बीच, उसके डिफेंस ने गुमान को लपक अपनी टीम को 10-7 से आगे कर दिया. इसके बाद हालांकि मुंबा ने डिफेंस से दो अंक लिए और फिर जयभगवान ने बेहतरीन सुपर रेड के साथ टीम को 12-12 की बराबरी पर ला दिया.

नरेंदर का बेहतरीन खेल जारी था. अगली रेड पर नरेंदर ने दो अंक लेकर 14-12 कर दिया लेकिन मुंबा ने लगातार दो अंकों के साथ स्कोर फिर बराबर कर दिया. थलाइवाज ऑलआउट के करीब थे लेकिन फिलहाल यह टल गया था.

सुपर टैकल की स्थिति में ब्रेक के बाद रेड पर गए गुमान दो खिलाड़ियो को आउट करके लौटे, जिसके बाद स्कोर 17-16 हो गया था. फिर मुंबा के डिफेंस ने अजिंक्य को लपक थलाइवाज को ऑल आउट कर 21-17 की लीड ले ली. ऑलआउट के बाद थलाइवाज ने लगातार तीन अंक लिए और स्कोर 20-22 कर दिया. 

सुपर टैकल की स्थिति में पहुंची थलाइवाज

गुमान ने अगली रेड पर नरेंदर को रनिंग हैंड टच पर आउट कर अपना सुपर-10 पूरा किया. मुंबा के पास तीन अंकों की लीड थी औऱ जय भगवान ने दो अंकों की रेड के साथ इसे पांच का कर दिया. फिर रिंकू ने अजिंक्य को लपक थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया.

हिमांशू नरवाल ने सुरेंदर सिंह को आउट किया और बोनस लेकर कुछ समय के लिए थलाइवाज का ऑलआउट टाला लेकिन आशीष ने दो अंकों की रेड के साथ थलाइवाज इसे अंजाम दे अपनी टीम को 31-22 से आगे कर दिया. हरेंदर ने नरेंदर के खिलाफ पांचवां फेल्ड टैकल किया. इसके बाज स्कोर 25-34 हो गया था.

मुंबा का डिफेंस लगातार गलतियां कर रहा था और इसी कारण सिर्फ चार खिलाड़ी मैट पर थे लेकिन जय भगवान ने थाई होल्ड के साथ टीम की वापसी कराई. फिर जय भगवान ने रेड में भी अंक लिया. 

मैच से एक अंक लेने में सफल रहे थलाइवाज 
 
दो मिनट बचे थे और मुंबा को 8 अंकों की लीड मिली हुई थी. इस बीच सागर ने जय भगवान को लपक स्कोर 31-38 कर दिया. रिंकू ने नरेंदर को पहली बार डिफेंस के अंदर आउट किया, फिर थलाइवाज ने आशीष को लपक स्कोर का अंतर 7 का कर एक अंक लेने की संभावना बनाए रखा और अंततः थलाइवाज इस मैच से एक अंक लेने में सफल रहे. 

ये भी पढ़ेंः भारतीय क्रिकेट टीम 15 साल बाद एशिया कप खेलने जा सकती है पाकिस्तान, लेकिन.

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़