29 मई बना दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन, 52.3 डिग्री पहुंचा तापमान, फिर शुरू हो गई बारिश

Delhi Temperature Update: मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्ली समेत कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा है. ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. यहां गर्मी ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2024, 05:22 PM IST
  • दोपहर ढाई बजे दर्ज किया गया था तापमान
  • मुंगेशपुर में क्यों पड़ रही भीषण गर्मी
29 मई बना दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन, 52.3 डिग्री पहुंचा तापमान, फिर शुरू हो गई बारिश

नई दिल्लीः Delhi Temperature Update: मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्ली समेत कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा है. ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. यहां गर्मी ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. 

दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में मौसम विभाग द्वारा आज बुधवार 29 मई को 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इतिहास में सबसे गर्म दिन है. हालांकि, इसके बाद शाम होते ही दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश शुरू हो गई है. 

दोपहर ढाई बजे दर्ज किया गया था तापमान
मौसम विभाग की ओर से यह तापमान दोपहर ढाई बजे के आसपास दर्ज किया गया था. जब मुंगेशपुर में तापमान 52 डिग्री के पार था, उस समय राष्ट्रीय राजधानी का औसत तापमान 45.8 डिग्री के आसपास था. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से दैनिक मौसम परिचर्चा में आज जानकारी दी गई कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में लू से लेकर भीषण लू से राहत 30 मई के आसपास मिल सकती है. 

1 जून को बिहार के अलावा इन राज्यों में लू की संभावना 
31 मई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में 01 जून, 2024 को लू की स्थिति की संभावना है. मंगलवार 28 मई को राजधानी दिल्ली में बहुत तेज गर्मी देखी गई थी. तब तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका था. इस चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

मुंगेशपुर में क्यों पड़ रही भीषण गर्मी 
अब बात आती है कि आखिर दिल्ली के कुछ इलाकों में इतनी भीषण गर्मी क्यों पड़ रही है, तो इसके पीछे मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में गर्म हवा सबसे पहले आती है. इनमें मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ ऐसे इलाके हैं जो बाहरी क्षेत्र में पड़ते हैं. ऐसे में राजस्थान और हरियाणा से आने वाली गर्म हवा सबसे पहले इन्हीं तीन इलाकों में एंटर करती है. यही कारण है कि इन इलाकों का तापमान बाकियों के मुकाबले अधिक होता है.

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के 'छोटे सरकार'... VK पांडियन, जो हुआ करते थे IAS और अब कहलाते हैं 'सुपर CM'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़