7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ने के बाद वेतन के साथ मिलने वाले अन्य भत्ते भी बढ़ गए हैं. अभी केंद्रीय कर्मियों को 28 फीसदी की दर से DA का भुगतान हो रहा है. ऐसे में हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में भी इजाफा हुआ है. महंगाई भत्ते के 25 फीसदी ज्यादा होने पर HRA खुद रिवाइज हो गया है.
शहरों की कैटेगरी के हिसाब से मिलता है HRA
दरअसल, केंद्र सरकार ने जुलाई में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी. अब केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए हाउस रेंट अलाउंस का फायदा मिलने लगा है. शहरों की कैटेगरी के हिसाब से देखें तो केंद्रीय कर्मचारियों को 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी HRA दिया जा रहा है. यह बढ़ोतरी भी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई है. बता दें कि X कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को अब 5400 रुपये प्रतिमाह अधिक HRA मिलेगा. इसके बाद Y Class वाले कर्मचारियों को 3600 रुपये प्रतिमाह और फिर Z Class वालों को 1800 रुपये प्रतिमाह ज्यादा HRA मिलेगा.
यह भी पढ़िएः Gold Price: सोने के मूल्य में गिरावट जारी, रिकॉर्ड कीमत से 9100 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
इसलिए रिवाइज हुआ HRA
उदाहरण के जरिए समझें तो 7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56000 रुपये प्रतिमाह है तो 27 फीसदी के हिसाब से उसका HRA 15120 रुपये होगा. बता दें कि जब 7th Pay Commission लागू हुआ था, तब HRA की X, Y और Z कैटेगरी बनाई गई थी. तब कहा गया था कि जब DA 25 फीसदी से अधिक हो जाएगा तो HRA भी खुद रिवाइज हो जाएगा.
यह भी पढ़िएः EPFO: Aadhaar और UAN को लिंक करने की तारीख बढ़ी, जानिए कैसे घर बैठे करें लिंकिंग प्रोसेस
50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर X कैटेगरी में आते हैं, उन्हें 27 फीसदी HRA मिलेगा. वहीं, Y कैटेगरी के शहरों में 18 फीसदी और Z कैटेगरी में 9 फीसदी HRA मिलेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.