Aadhaar Card: जानिए आधार कार्ड से कैसे बनाएं अपना EPF UAN नंबर
EPF में अपने वेतन का कुछ हिस्सा जमा करने वाले कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा एक UAN नंबर प्रदान किया जाता है. अब आप आधार कार्ड नंबर के जरिए भी अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत रजिस्टर्ड सभी कर्मचारियों को एक UAN नंबर प्रदान किया जाता है. अगर कोई कर्मचारी अपनी नौकरी बदल भी लेता है, तब भी उसका UAN नंबर वही रहता है.
अगर आप अपनी दूसरी नौकरी में नया EPF खाता खुलवाते हैं, तो आपका यह नया EPF अकाउंट नंबर भी आपके पुराने UAN नंबर से लिंक कर दिया जाता है.
अब ऑनलाइन जेनरेट करें अपना UAN नंबर
अब आप घर बैठे ही अपना UAN नंबर जेनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO कार्यालय के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है.
अगर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, तो आप बहुत आसानी से अपना UAN नंबर जेनरेट कर सकते हैं.
आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर अपनी निजी जानकारी जैसे- नाम, जन्मतिथि आदि भरते हैं और अपना आधार कार्ड नंबर भरते हैं, उसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
इस OTP को सबमिट करते ही आपका UAN नंबर जेनरेट हो जाएगा.
यह भी पढ़िए: India Post Vacancy: डाक विभाग ने निकाली 1,421 पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
कैसे जेनरेट होगा UAN नंबर
अपना UAN नंबर जेनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको वेबसाइट में 'Online Aadhaar Verified UAN Allotment' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और 'Generate OTP' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
OTP डालने के बाद आपको 'Register' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपका UAN नंबर जेनरेट हो जाएगा.
कैसे जानें आपका आधार UAN से लिंक है अथवा नहीं
अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है कि आपका आधार आपके UAN नंबर से लिंक है अथवा नहीं, तो आप https://iwu.epfindia.gov.in/eKYC/ वेबसाइट पर जाकर यह जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इसके बाद आपको UAN नंबर डालना होगा. UAN नंबर डालते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके UAN नंबर से आधार लिंक्ड है अथवा नहीं.
यह भी पढ़िए: Ayushman Bharat: उत्तर प्रदेश में मुफ्त में बन रहे आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.