Ayushman Bharat: उत्तर प्रदेश में मुफ्त में बन रहे आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत लोगों को मुफ्त आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाएंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2021, 12:39 PM IST
  • प्रदेश में आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन
  • जानिए कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
 Ayushman Bharat: उत्तर प्रदेश में मुफ्त में बन रहे आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वासियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का यह सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश में 10 मार्च से आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है.

यह पखवाड़ा 24 मार्च तक चलेगा. इस पखवाड़े के तहत लोगों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाएंगे. 

मुफ्त में बनेगा आयुष्मान कार्ड 

उत्तर प्रदेश में आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत प्रदेश के लोगों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाएंगे. 

अभी आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपये चुकाने पड़ते हैं. 

उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से अधिक परिवार ऐसे हैं, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत रजिस्टर्ड है और उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है. 

कार्ड बनवाने के लिए लगने वाले शुल्क के कारण कई लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. 

इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान पखवाड़े के तहत प्रदेश के लोगों को मुफ्त में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की है. 

यह भी पढ़िए: WhatsApp की चैट बैकअप पर भी लगेगा सुरक्षा का घेरा

गांवों में लगेंगे कैंप

केंद्र सरकार देश के लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चला रही है. इस योजना के तहत हर लाभार्थी परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाता है. 

उत्तर प्रदेश में 10 मार्च से शुरू हुए आयुष्मान पखवाड़े के तहत सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कैंप लगाए जाएंगे. 

क्या है आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया

आप किसी भी सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

आप सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

आप निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 180018004444 पर कॉल करके भी आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

आप नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: Aadhaar Card: आधार कार्ड के माध्यम से घर बैठें बनवाएं ये जरूरी दस्तावेज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़