नई दिल्ली: अगर आप आधार कार्ड में लगी अपनी फोटो को बदलना चाहते हैं, तो अब आप बेहद आसान सी प्रक्रिया अपनाकर इसे बदल सकते हैं. आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड के बिना आप बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हो सकते हैं. आधार कार्ड में दी हुई जानकारी में आप बदलाव भी कर सकते हैं.
आप अपने आधार कार्ड में दी हुई जानकारी में दो तरीकों से बदलाव कर सकते हैं, पहला सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए और दूसरा आधार कार्ड सेंटर के माध्यम से. बहुत से लोग हैं जिन्होंने काफी समय पहले अपना आधार कार्ड बनवाया है और उस पर लगी फोटो अब पुरानी हो चुकी है. ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप बेहद आसान सी प्रक्रिया को अपनाकर आधार कार्ड में लगी फोटो को चेंज कर सकते हैं.
इस तरह आधार कार्ड में फोटो कर सकते हैं अपडेट
-
सबसे पहले अपने मोबाइल में आधार सेवा केंद्र App डाउनलोड करें.
-
यहां से आप फॉर्म को डाउनलोड करें, उसमें सारी आवश्यक जानकारी भरें.
-
आप आधार कार्ड केंद्र में जाकर भी यह फॉर्म ले सकते हैं.
-
इस फॉर्म को भरने के बाद आपको इसे आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव को देना होगा.
-
इसके बाद आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेगा.
-
इसके बाद आधार कार्ड सेंटर में उपस्थित एग्जीक्यूटिव आपका लाइव फोटो खिंचेगा.
-
इसके बाद आपको आधार में फोटो अपडेट के लिए सुविधा शुल्क जमा करना होगा.
-
इसके बाद आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव आपको एक रिसिप्ट प्रदान करेगा, जिस पर एक URN नंबर दर्ज होगा.
-
आप इस URN नंबर के माध्यम से अपने आधार में फोटो अपडेट के प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं.
-
कुछ दिनों के भीतर आपके आधार कार्ड में आपका फोटो अपडेट हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसका एक SMS भी आ जाएगा.
-
इसके बाद आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना अपडेटेड आधार कार्ड देख सकते हैं.
-
आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड अपने रजिस्टर्ड पते पर पोस्ट के जरिए मंगा सकते हैं.
आधार अपडेट के समय इस बात का अवश्य रखें ध्यान
आधार कार्ड में Self-Service Update Portal (SSUP) के जरिए फोटो अपडेट करने की सुविधा नहीं प्रदान की जाती है. आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र ही जाना होगा.
यह भी पढ़िए: सरकारी नौकरी: बैचलर की डिग्री है तो इस बैंक में करें आवेदन, मिलेगा 69 हजार से अधिक वेतन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.