Amazon Sale: अगर आप Apple प्रोडक्ट खरीदने जा रहे हैं, तो इससे सुनहरा मौका आपको नहीं मिलेगा

अमेजन इंडिया ने शुक्रवार को  Apple के कई प्रोडक्ट्स जैसे आईफोन, आईपैड मिनी, मैकबुक प्रो अदि पर छूट का ऐलान किया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2021, 02:37 PM IST
  • IPhone 12 मिनी पर 2,800 रुपये का डिस्काउंट
  • HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट
Amazon Sale: अगर आप Apple प्रोडक्ट खरीदने जा रहे हैं, तो इससे सुनहरा मौका आपको नहीं मिलेगा

नई दिल्ली: बहुत से ऐसे लोग हैं, जो Apple प्रोडक्ट्स जैसे आईफोन और आईपैड आदि खरीदने की चाह तो रखते हैं, लेकिन प्रोडक्ट का दाम इतना अधिक होने के कारण इन्हें खरीद नहीं पाते हैं. 

अमेजन इंडिया आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, जिसका लाभ उठाकर आप अपना मनचाहा Apple प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

अमेजन इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर Apple प्रोडक्ट्स की सेल के लिए 'एप्पल डेज' की घोषणा की है. 

क्या है 'एप्पल डेज' के बेस्ट ऑफर्स

अमेजन की 'एप्पल डेज' सेल में आप 2,800 रुपये की छूट के साथ 67,100 रुपये की कीमत पर आईफोन 12 मिनी खरीद सकते हैं. 

यह  Apple की आईफोन सीरीज में लांच हुआ सबसे आकर्षक फोन है. यह Apple का सबसे पतला, हल्का और छोटा 5जी स्मार्टफोन है. यह फोन कई आधुनिक तकनीकों से लैस है. 

इसके अलावा अगर आप आईफोन 11 प्रो खरीदना चाहते हैं, तो आपको 'एप्पल डेज' सेल के तहत इस फोन को मात्र 79,900 रुपये की आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. 

इसके अलावा आप आईपैड पर 9,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: Ayushman Bharat: ‘आप के द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत 4.7 लाख लोगों को मिला आयुष्मान कार्ड

HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा अलग से डिस्काउंट

अगर आप 'एप्पल डेज' सेल में HDFC बैंक के डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आप अलग से डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. 

कुछ चिन्हित Apple प्रोडक्ट्स को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आप 7,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. 

इसी तरह अगर आप Apple प्रोडक्ट्स की शॉपिंग के लिए HDFC बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप 3,000 रुपये तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं. 

HDFC बैंक ऑफर के तहत आप एक कार्ड पर अधिकतम 12,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: PM-SYM: इस सरकारी योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 3,000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं लाभ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  
 

ट्रेंडिंग न्यूज़