नई दिल्ली: देश में बड़ी आबादी को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण(NHA) ने ‘आप के द्वार आयुष्मान’ अभियान की शुरुआत की है.
इस अभियान का उद्देश्य है कि देश के अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए.
इस अभियान के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के 4.7 लाख लाभार्थियों का सत्यापन किया गया है.
इस अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरिग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है.
जानिए क्या है अभियान का उद्देश्य
देश में 1 फरवरी, 2021 को ‘आप के द्वार आयुष्मान’ योजना की शुरुआत की गई थी. बीते 10 मार्च को इस अभियान के तहत रिकॉर्ड 4,77,105 लाभार्थियों का सत्यापन किया गया.
सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब ये लाभार्थी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के पात्र बन गए हैं.
‘आप के द्वार आयुष्मान’ अभियान का उद्देश्य लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति जागरूक करना है तथा देश के ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगों को इस जानकारी से अवगत कराना है कि वे आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपयेतक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Pan Card: अब घर बैठे मुफ्त में बनवाएं पैन कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया
इन राज्यों में चल रहा अभियान
अभी बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में ‘आप के द्वार आयुष्मान’ अभियान चलाया जा रहा है.
इन राज्यों में बड़ी संख्या में लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा जा रहा है.
अब तक इन राज्यों में इस अभियान के तहत 1,16,83,808 आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
इस अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि इस अभियान की शुरुआत के बाद कम से कम 54,05,214 आयुष्मान कार्ड पंजीकृत हुए हैं.
10 मार्च के दिन इस अभियान के तहत रिकॉर्ड 4,77,105 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए.
यह भी पढ़िए: PM-SYM: इस सरकारी योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 3,000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं लाभ