भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन जारी किया है. अगर आप इस जॉब में रुचि रखते हैं तो पूरी खबर नीचे पढ़ें.
नई दिल्ली: भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनियों में से एक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है. अगर आप इस जॉब में रुचि रखते हैं और नौकरी से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं 3 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
पद का नाम
BEL ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन जारी किया है.
कुल खाली पदों की संख्या
BEL ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन के पदों पर कुल 52 सीटें जारी की है. कंपनी ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर कुल 25 सीटें और टेक्नीशियन के पदों पर कुल 27 सीटें जारी की है.
ये भी पढ़ें- भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में विभिन्न पद खाली, मेरिट के आधार पर होगा चयन
शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Budget 2021 Live: आपके लिए बजट में क्या है खास? यहां देखें लाइव बजट
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के आधार पर की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
BEL में आवेदन करने के लिए जनरल /ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना है. वहीं SC\ ST वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें- SSC CGL Vacancy 2021: इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आवेदन का आखिरी मौका
चयनित प्रक्रिया
आवेदकों का नौकरी के लिए चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
तारीख
आवेदन के लिए आखिरी तारीख- 3 फरवरी, 2021
ये भी पढ़ें- DSRVS ने जारी किए 433 आवेदन, 12वीं पास भी कर सकता है अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए BEL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं- https://www.bel-india.in/Default.aspx
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.