पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ा फैसला किया है. कोरोना (Corona Virus) के कारण कई महीनों से राज्य में स्कूल और कोचिंग संस्थान बन्द थे जिसकी वजह से छात्रों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था. राज्य में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार ने फैसला किया है कि अगले साल 4 जनवरी से स्कूल और कोचिंग संस्थान खुलने जा रहे हैं.
4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार सरकार Nitish kumar Government) ने निर्णय लिया है कि बिहार में 4 जनवरी 2021 से अपर क्लास के स्कूल और कोचिंग संस्थान खुलेंगे. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 15 दिनों के बाद फिर से समीक्षा होगी, उसके बाद नीचे का क्लास शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चों के बीच मास्क का भी वितरण किया जाएगा.
क्लिक करें- West Bengal: Nitish ने TMC को संकट में डाला, चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
9 वीं से 12वीं तक चलेंगे स्कूल
गौरतलब है कि 4 जनवरी से स्कूल कॉलेज और कोचिंग चरण वार खुलेंगे और स्कूलों में पहले नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाएं चलेंगी. इसी प्रकार कॉलेजों में भी अंतिम वर्ष की कक्षाएं चलेंगी. 15 दिनों बाद से अन्य कक्षाएं शुरू होंगी और कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं चलेंगी.
क्लिक करें- India'sTurmeric: दुनियाभर में छाई भारतीय हल्दी, विदेश में पसंद की जाती है ये किस्म
आपको बता दें कि मार्च के महीने में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के समय से ही देशभर के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान समेत भीड़-भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार ने सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिशें शुरू कर दीं है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234