BIS में निकली है बड़ी भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वालों के लिए खुशखबरी है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर GATE क्वालिफाई करने वालों के लिए BIS में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 1, 2020, 12:30 PM IST
    • 02 मार्च 2020 से ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत
    • 31 मार्च 2020, ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख
BIS में निकली है बड़ी भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) क्वालिफाई करने वालों के पास सुनहरा अवसर है. योग्य उम्मीदवार के पास भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में इंजीनियर की सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है.

Jobs: हरियाणा में सरकारी शिक्षक की हजारों नौकरियां, बिना मौका चूके ऐसे करें अप्लाई.

इसमें चुने गए कैंडिडेट को सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के मुताबिक सैलरी मिलेगी, अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 31 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. 

पद का नाम 
BIS ने साइंटिस्ट बी के पदों पर वेकेंसी जारी की है. 

कुल पदों की संख्या 
BIS ने कुल 150 पदों पर वेकेंसी जारी की है. इस वेकेंसी में 11 सीटें खास कैटेगरी में रिजर्व हैं. 

शैक्षणिक योग्यता 
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारतीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार GATE क्वालिफाई होना चाहिए.

सैलेरी
चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 87000/- रुपये भुगतान किया जाएगा.

उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल (31 मार्च 2020 के आधार पर जन्मतिथि की गणना होगी) तक निर्धारित की गई है. बीआईएस में काम करने वाले विभागीय कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 50 साल है. 

NIELIT ने निकाली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई.

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 02 मार्च 2020 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 31 मार्च 2020

आवेदन शुल्क
इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले गैर आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान के जरिये कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है. 

इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://bis.gov.in/

 

ट्रेंडिंग न्यूज़