पटना: बिहार सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तहत लेक्चरर के पदों पर भर्तियां जारी की है. अगर आप जॉब में रुचि रखते हैं और जॉब से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 25 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल खाली पदों की संख्या
BPSC में कुल 84 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इनकी भर्ती Physics, Chemistry और Humanity (Economics) में होगी.
इनमें विभिन्न पदों पर निम्म वेकेंसी निकाली गई है.
Lecturer (Physics)-27 Posts
Lecturer (Chemistry)-29 Posts
Humanity (Economics)-28 Posts
सिटी कॉर्डिनेटर के पदों पर महाराष्ट्र में जारी की गई वेकेंसी.
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पदों पर योग्यता अलग-अलग मांगी गई है. जिसके तहत
Lecturer (Physics)- Graduation या PG की फर्स्ट क्लास डिग्री या समकक्ष के साथ Physics में मास्टर डिग्री
Lecturer (Chemistry)- Graduation या PG की फर्स्ट क्लास डिग्री या समकक्ष के साथ Chemistry में मास्टर डिग्री
Humanity (Economics) - Graduation या PG की फर्स्ट क्लास डिग्री या समकक्ष के साथ Economics में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है.
तारीख
रजिस्ट्रेशन- 19 अगस्त से 7 सितंबर 2020 के बीच करना है.
ऑनलाइन आवेदन फीस भरने की अंतिम तारीख- 11 सितंबर 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 18 सितंबर 2020
आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख- 25 सितंबर 2020
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://bpsc.bih.nic.in