नई दिल्लीः बड़ी संख्या में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की शाखाएं बंद होने की खबरों पर अब बैंक ने जवाब दिया है. खबरें चल रही थीं कि बैंक की करीब 600 शाखाएं बंद होने जा रही हैं. इस पर बैंक ने अपने ग्राहकों के सामने स्थिति स्पष्ट की है.
अभी शाखाएं बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं
सरकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बड़ी संख्या में शाखाओं को बंद करने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. हालांकि, बैंक ने कहा कि शाखाओं को फिर से संरेखित करना या स्थानांतरित करना एक नियमित अभ्यास है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया स्पष्टीकरण
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शाखाओं को बंद करने को लेकर मीडिया में आईं खबरों के संबंध में एक स्पष्टीकरण में कहा, ''हम एतदद्वारा सूचित करते हैं कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बड़ी संख्या में शाखाओं को बंद करने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.'
'शाखाओं को स्थानांतरित करना नियमित अभ्यास'
बैंक ने कहा कि कॉरपोरेट व्यवसाय के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक बैंक के लिए नियमित आधार पर शाखाओं को फिर से संरेखित करना, स्थानांतरित करना, विलय करना, बंद करना या खोलना एक नियमित अभ्यास है.
बयान में कहा गया है, 'हम अपने प्रिय ग्राहकों और अन्य सभी हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि उनके हित अच्छी तरह से सुरक्षित हैं.'
आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 2017 अप्रैल से दिसंबर 2021 तक 186 शाखाओं को बंद किया था. वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2017 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को अन्य 11 बैंकों को पीसीए के तहत लखा गया था.
आरबीआई की तरफ से तब यह कार्रवाई वित्तीय स्थिति में गड़बड़ी की वजह से की गई थी. हालांकि अन्य बैंकों ने अपनी स्थिति में सुधार किया और इस सूची से खुद को बाहर कर लिया, लेकिन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस लिस्ट में अबतक बना हुआ है.
यह भी पढ़िएः सीयूईटी को लेकर अब क्या है सरकार का प्लान, UGC चेयरमैन दिख रहे काफी एक्टिव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.