Chicken, egg price today 2022: सामान्य तौर पर ठंड के महीने में चिकन और अंडे की डिमांड काफी रहती है. जिसकी वजह से कीमतों में तेजी बनी रहती है. लेकिन इस साल ऐसा नहीं है. इस बार चिकन और अंडे के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
कोरोना ने बढ़ाई मुसीबत
दरअसल, देश में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे. कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही, कई राज्यों में कोरोना के नियम कड़े कर दिए गए है. इसका असर अंडे और चिकन की सप्लाई पर पड़ा है. दिल्ली की गाजीपुर मुर्गामंडी में चिकन की कीमतें 25 फीसदी तक घट गई है. वहीं, अंडे के दामों पर भी असर पड़ा है.
बिक्री पर भी असर
कारोबारियों का कहना है कि कोरोना की सख्ती के कारण बिक्री में 50 फीसदी की गिरावट आई है. लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने और दुकानों पर खाने से परहेज कर रहे हैं.
थोक बाजार में सस्ता हुआ अंडा
दुकानों पर 200 रुपये तक बिकने वाली 30 अंडों की कैरेट के दाम गिरकर 150 रुपये पर आ गए है. थोक बाजार में अंडे के दाम भी गिर गए है. वहीं थोक बाजार में दाम 550 रुपये प्रति सैकड़ा से घटकर 500 रुपये के नीचे चले गए है. खुदरा में उबला अंडा अब 7 रुपये में बिक रहा हैं. पहले ये 8-10 रुपये में मिल रहा था.
चिकन भी हुआ सस्ता
दिल्ली की सबसे बड़ी मुर्गामंडी गाजीपुर के कारोबारियों ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट की ओर से डिमांड में कमी आई है. चिकन का दाम गिरकर 150 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. होटल और रेस्टोरेंट में जाने वाले माल में काफी कमी आई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.