नई दिल्लीः Cockroach Farming: हम अपने घरों से कॉकरोच को भगाने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमाते रहते हैं. ढेरों सारे पैसे-रुपये भी खर्च होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि विदेशों में इसी कॉकरोच की लोग खेती करते हैं और इससे वे काफी मुनाफा भी कमाते हैं. पड़ोसी देश चीन में तो कॉकरोच की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.
कॉकरोच पालने के फायदे
कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पड़ोसी देश चीन में कॉकरोच का इस्तेमाल कचरों के निपटारा के लिए किया जाता है. चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है, तो सामान्य सी बात है कि यहां पर कचरें भी सबसे ज्यादा होंगे. एक्सपर्ट की मानें तो कॉकरोच इन कचरों को चट करने का काम करते हैं. इससे पर्यावरणीय खतरा भी नहीं होता है और यह कचरों के निपटारे का काफी सस्ता तरीका है.
कैसे होती है कॉकरोच की खेती
चीन में कॉकरोच का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है. इनका पालन कंपोस्ट बिन से लेकर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में भी किया जाता है. चीन में इनकी सबसे ज्यादा खेती शिचांग में की जाती है. इनकी खेती के लिए लकड़ी के बोर्ड के घर बनाए गए होते हैं. जिस रूम में इनका पालन किया जाता है, उस कमरे का तापमान कम रखने के लिए उसमें हमेशा नमी रखी जाती है.
फॉर्म बैठाने में आती है बेहद कम खर्च
एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरह से वातावरण में कॉकरोच का विकास तेजी से होता है. मौजूदा समय में कॉकरोच फॉर्म की संख्या सैकड़ों में है. इस फॉर्म को स्थापित करने में बहुत कम लागत आती है.
ब्यूटी प्रोडक्ट और दवाओं में होता है इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉकरोच का उपयोग ब्यूटी प्रोडक्ट और दवाओं में या फिर जानवरों के चारे के लिए किया जाता है. इनसे बनी दवाओं का उपयोग पेप्टिक अल्सर, त्वचा की जलन, घावों और पेट के कैंसर में किया जाता है.
प्रोटीन डाइट का विकल्प बना कॉकरोच
विश्व के कई देशों में कॉकरोच प्रोटीन डाइट का भी विकल्प बन चुके हैं. इनका उपयोग दवाओं और पशुओं के चारे के लिए तो किया ही जा रहा है. इसके अतिरिक्त इनका इस्तेमाल प्रोटीन पाउडर के रूप में भी किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इसके सेवन से स्वास्थ्य में काफी लाभ मिल सकते हैं. प्रोटीन प्रोडक्ट के रूप में इनका इस्तेमाल करने के लिए पहले उन्हें मशीनों की मदद से साफ करके सुखाया जाता और इनका पोषण निकाल लिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Dating in 2123: 100 साल बाद कैसी होगी शादी, फिंगर प्रिंट से होगा तलाक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.