Delhi Pollution: दम घोंट रही दिल्ली-एनसीआर की हवा, लगातार तीसरे दिन बहुत खराब श्रेणी में रहा AQI

Delhi Pollution: द्वारका सेक्टर-8, पटपड़गंज, अलीपुर, शादीपुर, डीटीयू और पंजाबी बाग जैसे कुछ स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार चला गया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2021, 01:09 PM IST
  • नोएडा, ग्रेनो गाजियाबाद व गुड़गांव में भी जहरीली है हवा
  • रविवार को हवा की गुणवत्ता में देखा गया था थोड़ा सुधार
Delhi Pollution: दम घोंट रही दिल्ली-एनसीआर की हवा, लगातार तीसरे दिन बहुत खराब श्रेणी में रहा AQI

नई दिल्लीः Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 दर्ज किया गया. इसके साथ ही लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह के समय गाजियाबाद में 349, ग्रेटर नोएडा में 359, गुरुग्राम में 363 और नोएडा में 382 था.

कुछ जगहों पर 400 पार रहा AQI
वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले ‘समीर एप’ के अनुसार, दिल्ली में अधिकतर निगरानी केंद्रों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर-8, पटपड़गंज, अलीपुर, शादीपुर, डीटीयू और पंजाबी बाग जैसे कुछ स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार रहने के साथ ही, ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा.

कई दिनों से बेहद खराब है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसतन एक्यूआई 396 रहा. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को थोड़ा सुधार देखा गया था. हालांकि, तब भी वह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही थी. दिल्ली का रविवार का औसतन एक्यूआई 330 था, जबकि उससे एक दिन पहले यह 473 था. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

12.4 डिग्री दर्ज किया गया दिल्ली का तापमान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा था कि उनके विभाग ने, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शहर सरकार की ओर से घोषित आपातकालीन उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस बीच, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस और सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 88 प्रतिशत रहा. उधर, श्रीनगर में मंगलवार को तापमान शून्य से 1.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि लद्दाख के द्रास शहर में तापमान माइनस 13.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: इस दिन खाते में पहुंच सकती है 10वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़