नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरा कम नहीं हो रहा है. 26 जनवरी आ गई है फिर भी ठिठुरन जा नहीं रही है. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही ठंड उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ती रहेगी. आईएमडी ने दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों के लिए आज यानी 26 जनवरी को 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 जनवरी को घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.
आने वाले दिनों का हाल कैसा रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे हो सकता है.वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी. इन राज्यों में भी मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.
अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर चलेगी. अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान में काफी ठंड पड़ेगी. IMD ने बताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी में घना/बहुत घना कोहरा छाया रहेगा.
कोल्ड डे कब होता है?
अगर किसी एरिया में लगातार दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम हो और उस दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4.5 से लेकर 6.4 डिग्री तक कम हो. अगर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान में 6.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिरावट दर्ज हो तो वह 'गंभीर ठंड वाला दिन' होता है.
यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगा 49 हजार का इजाफा!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.