Metro Timings on Diwali: DMRC ने दिवाली पर मेट्रो के समय में किया बदलाव, देखें नया शेड्यूल

Metro Timing New Schedule: दीवाली त्योहार के कारण, आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा 12 नवंबर 2023 (रविवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2023, 12:43 PM IST
  • दीवाली पर मेट्रो जल्द बंद हो जाएगी
  • आखिर मेट्रो 10 बजे चालू होगी
Metro Timings on Diwali: DMRC ने दिवाली पर मेट्रो के समय में किया बदलाव, देखें नया शेड्यूल

Metro Timing New Schedule: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रविवार (दीवाली) के मौके पर मेट्रो के चलने के समय में संशोधित किया है. X पर पोस्ट करते हुए DMRC ने कहा कि आखिरी मेट्रो रविवार रात 11 बजे की बजाय रात 10 बजे शुरू होगी. इस बीच, मेट्रो की सर्विस सुबह के समय पहले जैसी ही रहेगी. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी लाइनों पर सेवाएं सुबह 6:00 बजे से शुरू होंगी. एयरपोर्ट लाइन पर सुबह 4:45 बजे सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

आगे कहा गया, 'दीवाली त्योहार के कारण, आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा 12 नवंबर 2023 (रविवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी.'

DMRC सेवाएं आमतौर पर रात 11:00 बजे तक चालू रहती हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पिछले साल दीवाली के मौके पर इसी तरह का नोटिस जारी किया था. इसमें कहा गया कि त्योहार के कारण टर्मिनल स्टेशनों से सभी DMRC कॉरिडोर पर आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10 बजे शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- खरीद डाला 137 करोड़ का आलीशान बंगला, जानिए कौन है दिल्ली का सबसे महंगा घर खरीदने वाला ये शख्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़