नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि आपके EPF खाते में गलती से आपकी पर्सनल डिटेल्स गलत भर जाती हैं. इस गलती को सुधारने के लिए अब आपको EPFO कार्यालय के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. अब आप घर बैठे ही इस गलती में सुधार कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार नियोक्ता कंपनी आपका EPF खता खोलते समय आपकी पर्सनल डिटेल्स गलत भर देती है. इस गलती में सुधार करवाने के लिए खाताधारकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. खाताधारकों की इस समस्या को दूर करने के लिए अब EPFO ऑनलाइन अपनी डिटेल्स सुधारने का विकल्प प्रदान करता है. आप EPFO के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी पर्सनल डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं. 



यह भी पढ़िए: Bitcoin: बिटकॉइन की कीमत में भारी इजाफा, कीमत पहुंची पचास हजार डॉलर के पार


क्या है प्रक्रिया


  • सबसे पहले आपको EPFO के ऑनलाइन यूनिफाइड पोर्टल पर जाना होगा.

  • यहां पर सबसे पहले आपको अपने UAN और पासवर्ड भरना होगा.

  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर आपको लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको 'Manage Modify Basic Details' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • अब यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखा है कि इन डिटेल्स में अगर आपका आधार वेरीफाई है, तो आप अपनी डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे.

  • अगर आपका आधार पहले से वेरीफाइड नहीं है, तब आप अपनी डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं. 



  • इसके बाद आप अपनी डिटेल्स भर सकते हैं. 

  • अगर आप अपना आधार नंबर वेरीफाई करते हैं, तो EPFO आपका डेटा आधार के डेटा से मैच करते हुए उसे सत्यापित करेगा. 

  • अपनी सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको 'Update Details' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • आपके द्वारा दी गई डिटेल्स इसके बाद आपके नियोक्ता के पास सत्यापन के लिए भेजी जाएंगी. 


यह भी पढ़िए: PM Awas Yojana: कैसे उठाएं योजना का लाभ, जानिए किसको मिलेगी कितनी सब्सिडी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.