बैग पैक कर लो घुमक्कड़ों, खुल गया गोवा

पर्यटकों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाना होगा या फिर राज्य की सीमा पर जांच करानी होगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2020, 08:36 PM IST
    • गोवा में पर्यटन के लिए सशर्त अनुमति दी गई है
    • पर्यटकों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाना होगा
बैग पैक कर लो घुमक्कड़ों, खुल गया गोवा

पणजीः पर्यटकों का इस्तकबाल करने के लिए गोवा एक बार फिर से तैयार है. समुद्र तटीय इस राज्य में गुरुवार से पर्यटन की दोबारा शुरुआत की जाएगी. राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को इसका एलान किया. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यहां मार्च से लॉकडाउन था और पर्यटन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था.

दी गई है सशर्त अनुमति
जानकारी के मुताबिक गोवा में पर्यटन के लिए सशर्त अनुमति दी गई है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि गोवा की यात्रा करने वाले यात्रियों को होटल की पहले से बुकिंग करानी होगी. इसके लिए राज्य के पर्यटन विभाग ने कुछ होटलों को संचालन की अनुमति दी है, बुकिंग उनमें ही करनी होगी. अभी विदेशी पर्यटकों को अनुमति नहीं दी जा रही है. 

दिखाना होगा कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र
ऐसे होटल या स्टेहोम जो विभाग के साथ पंजीकृत नहीं होंगे उन्हें ऑनलाइन बुकिंग या पर्यटकों को ठहराने की अनुमति नहीं है. पर्यटकों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाना होगा या फिर राज्य की सीमा पर जांच करानी होगी. जांच का परिणाम आने तक उन्हें राज्य की ओर से संचालित केंद्र में क्वारंटीन रहना होगा. 

DMRC की घोषणा, 31 जुलाई तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो

भारत में बनी पहली कोरोना वायरस वैक्सीन -कोवाक्सिन

ट्रेंडिंग न्यूज़