Gold Price 27 June: 7 हजार से ज्यादा सस्ता बिक रहा है सोना, जानें आज क्या है सोने का भाव
Gold Price 27 June 2022: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोने की कीमत 47 हजार रुपये से थोड़ी ऊपर पहुंच गई है. हालांकि अभी भी सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 7 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता बिक रहा है.
नई दिल्ली. पिछले हफ्ते सोने के दाम में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला था. इसी क्रम में इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने के भाव जारी कर दिए गए हैं. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोने की कीमत 47 हजार रुपये से थोड़ी ऊपर पहुंच गई है. सोने की मौजूदा कीमत से अगर इसके ऑल टाइम रेट से तुलना करें, तो अभी सोना 7 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता बिक रहा है.
कितनी हो गई सोने की कीमत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली. सोमवार को 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. अगर इसके पिछले कारोबार दिन की कीमतों से तुलना करें तो इसकी कीमत 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर थी. यानी पिछले कारोबार से देखें तो सोने की कीमत 200 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ी है.
24 कैरेट गोल्ड भी हुआ महंगा
22 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड के अलावा 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमतों में भी सोमवार को इजाफा देखने को मिला. सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 51,990 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. अगर इसके पिछले कारोबार दिन की कीमतों से तुलना करें तो इसकी कीमत 51,760 रुपये प्रति दस ग्राम पर थी. यानी पिछले कारोबार से देखें तो सोने की कीमत 230 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ी है.
रूस के धातु आयात पर प्रतिबंध से महंगा हुआ सोना
बता दें कि पश्चिमी और यूरोपीय देशों द्वारा रूस के धातु आयात पर प्रतिबंध लगाने के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. वैश्विक बाजारों में सोने की हाजिर कीमतों में तेजी देखने को मिली है. सोने की हाजिर कीमत 0.5 फीसदी के इजाफे के साथ बढ़कर 1,835 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
ऑल टाइम हाई से इतना सस्ता हुआ सोना
अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें तो इसकी कीमत में 7,750 रुपये की गिरावट आई है. बता दें कि अगस्त 2020 में सोने की कीमत 54,000 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें: GST मीटिंग में ये बड़ा ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण, व्यापारियों को होगा तगड़ा फायदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.