नई दिल्ली: देश के कई शहरों में सर्राफा बाजार में सोने के दाम बड़ी तेजी से बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि इसके बावजूद बाजार में सोने की मांग में तेजी बनी हुई है. इससे पहले अगस्त, 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट की ओर पहुंच गया था. अब एक बार फिर सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट की ओर बढ़ रहा है. आइए जानते हैं आज बाजार में क्या है सोने का नया भाव:
जानिए क्या है सोने का नया भाव
सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आई तेजी के बाद अब 22 कैरट सोने की कीमत 50,700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है.
इससे पहले 8 मार्च, 2022 को सोने का भाव 49,400 रुपये प्रति दस ग्राम था, जिसके बाद इसमें 1,300 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त देखी गई. इससे पहले 6 मार्च, 2022 को 22 कैरट सोने का भाव 48,400 रुपये प्रति दस ग्राम था, जिसके बाद सोने के भाव में 1,000 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई थी.
वहीं सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने का भाव 55,310 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. इससे पहले 8 मार्च, 2022 को 24 कैरट सोने का भाव 53,890 रुपये प्रति दस ग्राम था, जिसके बाद इसमें 1,420 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई. 6 मार्च, 2022 को 24 कैरट सोने का भाव 52,800 रुपये प्रति दस ग्राम था, जिसके बाद सोने के भाव में 1,020 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई थी.
ऑल टाइम हाई रेट की ओर बढ़ रहा सोना
सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरट सोने के भाव में 1,300 रुपये और 24 कैरट सोने के भाव में 1,420 रुपये की बढ़त देखी गई. इस बढ़त के साथ सोना बड़ी तेजी से अपने ऑल टाइम हाई रेट की ओर बढ़ रहा है. अगस्त, 2020 में 22 कैरट सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था.
सर्राफा बाजार में अगस्त, 2020 में 22 कैरट सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम था.
आज सोने का भाव फिर अपने ऑल टाइम हाई रेट की ओर बढ़ रहा है. कई विशेषज्ञों के अनुसार, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्द का असर भी भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़िए: Weather Update: मौसम बदलेगा करवट, अगले 24 घटों में इन इलाकों में होगी बारिश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.