Gold Price: गोल्ड की चमक बढ़ी, जानिए क्या है सोने का ताजा भाव

Gold Price: सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वायदा बाजार से लेकर सर्राफा बाजार तक सोने की कीमतें ऊपर-नीचे नजर आ रही हैं. लेकिन, शुक्रवार को गोल्ड की चमक बढ़ी है, ऐसे में जानिए सोने का ताजा भावः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 6, 2022, 07:21 PM IST
  • जानिए कितने का बिक रहा सोना
  • चांदी का ताजा भाव भी जानिए
Gold Price: गोल्ड की चमक बढ़ी, जानिए क्या है सोने का ताजा भाव

नई दिल्लीः Gold Price: सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वायदा बाजार से लेकर सर्राफा बाजार तक सोने की कीमतें ऊपर-नीचे नजर आ रही हैं. लेकिन, शुक्रवार को गोल्ड की चमक बढ़ी है, ऐसे में जानिए सोने का ताजा भावः

वायदा बाजार में सोने में आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 151 रुपये की तेजी के साथ 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 151 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 9,614 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.04 प्रतिशत बढ़कर 1,876.50 रुपये प्रति औंस हो गया. 

320 रुपये तक गिरा सोना
वहीं, दिल्ली के बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली. जहां 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 300 रुपये की कमी आई, वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 320 रुपये तक गिरा. 

शुक्रवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 47,100 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई, जबकि 24 कैरेट सोना 51,380 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. 

चांदी की वायदा कीमत में मामूली इजाफा
वहीं, मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत छह रुपये की तेजी के साथ 62,342 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. MCX में जुलाई में डिलिवरी के लिए चांदी के अनुबंध की कीमत छह रुपये या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,342 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. 

इसमें 14,732 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की तरफ से ताजा सौदों की लिवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

चांदी के बाजार भाव में बड़ी गिरावट
वहीं, दिल्ली के बाजार में चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को चांदी के भाव में 1500 रुपये की कमी दर्ज की गई. इस तरह शुक्रवार को एक किलो चांदी 62,300 रुपये दर्ज की गई.

यह भी पढ़िएः CUET को लेकर बड़ा अपडेट, UGC ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए किया अहम बदलाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़